गुड्डू मुस्लिम के घर चस्पा हुई पीडीए की नोटिस
प्रयागराज ब्यूरो । चकिया के मौजा चकनिरातुल बेहनाना टोला निवासी गुड्डू मुस्लिम, माफिया अतीक अहमद के गैंग में खास माना जाता है। पूर्व में हुई कई घटनाओं में उसके शामिल रहने के साक्ष्य पुलिस के पास हैं तो 24 फरवरी को उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले के दौरान सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम बम से हमला करते हुए दिखा था। उमेश की कार के आसपास उसने बम फोड़े थे, गली में भीतर भी दौड़ाकर बम मारा था। एक ओर पुलिस की कई टीमें सरगर्मी से गुड्डू मुस्लिम को तलाश रही हैं तो वहीं पीडीए ने उसके घर के निर्माण को अवैध पाया है। पीडीए का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम ने घर के निर्माण की नियमत: अनुमति नहीं ली थी। पीडीए के संयुक्त सचिव जोन-दो अजय कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर गुड्डू के घर पर नोटिस चस्पा कर दी, जिसमें 25 मार्च को दिन में 11 बजे उसे आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।गुलाम की प्रेमिका को थी भनक
उमेश पाल शूटआउट के बाद से गायब गुलाम की प्रेमिका को क्राइम ब्रांच ने नैनी के खरकौनी से पकड़ रखा है। हत्याकांड के बाद से भागे गुलाम की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की 15 से ज्यादा टीम लगी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। गुलाम की गिरफ्तारी में नाकाम क्राइम ब्रांच ने नैनी से छह दिन पहले गुलाम से रोज फोन पर लंबी बातचीत करने वाली एक महिला को पकड़ा। इसके बारे में पता चला है कि वह गुलाम से नजदीकी रिश्ते में रही है। मोबाइल काल डिटेल के आधार पर पूछताछ में महिला ने बताया कि गुलाम से बातचीत में ऐसा आभास हुआ था कि कुछ बडा यानी दहलाने वाला कांड होने वाला है लेकिन इससे ज्यादा कभी गुलाम ने बताया नहीं। उसे यह नहीं पता था कि किसका कत्ल होने वाला है और कहां।