मान बिहार आवास योजना नैनी के फ्लैट में कब्जा करके चैन की बंसी बजा रहे थे दबंग


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के खाली फ्लैट में कब्जा करके दबंग चैन की बंसी बजा रहे थे। इन कब्जेदारों के सपने और मंशा मंगलवार को चकनाचूर हो गया। फोर्स के साथ पहुंचे पीडीए अफसरों को देख हड़कंप मच गया। अधिकारियों के द्वारा अवैध आवासों के दरवाजे को बाहर से नॉक किया गया। दरवाजा खुलते ही कब्जा करके रहने वालों के होंठ सूख गए। फौरन ऐसे लोगों को आवास से बाहर करके पीडीए ने फ्लैट में ताला जड़ दिया।

पीडीए ने फ्लैट में लगाया ताला
मानस विहार आवास योजना के तहत नैनी में कई फ्लैट की कॉलोनी बनाई गई थी। बताते हैं कि इस कॉलोनी में कुछ ही फ्लैट की सेल हुई है। बाकी फ्लैट खाली थी। इस खाली फ्लैट में दबंग किस्म के लोग कब्जा करके रह रहे थे। मुफ्त के आवास और बिजली की रोशनी में कब्जेदार चैन की बंसी बजा रहे थे। इस बात की भनक देर से ही सही पीडीए के उपाध्यक्ष को लग गई। उन्होंने फ्लैट में कब्जा करने वालों के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अफसरों का की अनुमति मिलते ही तीन अवर अभियंता रंग दुबे, संजय जैन, अनिल कुमार सिंह सहायक अभियंता क्षेत्रीय सुपरवाइजर प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंच गए। खाली पड़े फ्लैट से कब्जेदारों को बाहर कर दिया गया। फ्लैट खाली कराने के बाद उसमें पीडीए ने अपना ताला लगा लिया है। कहा गया है कि इस तरह से जहां भी पीडीए के फ्लेट या जमीन पर कब्जा से उसे खाली कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive