कैंट एरिया के गंगानगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले पीडीए कर्मचारी ने शुक्रवार शाम को फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया. पुलिस को उसके पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. इस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अशोक नगर निवासी आकाश राम (40) पीडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह बीते कुछ दिनों से पत्नी से विवाद के बाद बच्चों को लेकर गंगानगर मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहता था। शुक्रवार शाम वह कहीं से आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। किसी से कोई बातचीत तक नहीं किया। काफी देर तक नजर न आने पर मकान मालिक ने उसे आवाज लगाई। लेकिन उधर से आवाज न मिलने पर शक हुआ। दरवाजे पर जाकर खटखटाया लेकिन कोई आवाज अंदर से नहीं आई तो खिड़की से भीतर झांका गया। उनकी बॉडी फंदे से लटक रहा था। इसकी सूचना कैंट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने बॉडी को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


कैंट इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अभी तक की जांच में पता चला है कि पत्नी और आकाश राम के बीच अक्सर विवाद होता था। इधर कुछ दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी। इसे लेकर आकाश राम तनाव में रहता था। आत्महत्या का कदम उठाने के पीछे पारिवारिक विवाद लग रहा है।

Posted By: Inextlive