प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दोबारा कब्जा नहीं करने की हिदायत

प्रयागराज ब्यूरो । जोन संख्या एक स्थित सुलेमसराय आवास योजना के तहत बनाई गई कॉलोनी के ब्लाक एक स्थित 114 नंबर फ्लैट में एक शख्स कब्जा कर रखा था। अवैध तरीके से फ्लैट में कब्जा करके वह परिवार संग जीवन बसर कर रहा था। इस बात की खबर पीडीए को लगी तो जिम्मेदार एक्टिव हो गए। टीम पहुंची और उस शख्स को फ्लैट से बाहर कर दी। फ्लैट खाली कराए जाने के बाद पीडीए ने उसमें खुद का ताला लगा लिया है। इसी तरह पीडीए की जमीन पर बनाई गई रोड को भी टीम ने मंगलवार दोपहर ध्वस्त कर दिया।

सामान लेकर रोड पर आ गया शख्स
सुलेमसराय आवास योजना के तहत बनाई गई कॉलोनी के ज्यादातर फ्लैट लोगों के नाम अलॉट हैं। कुछ फ्लैट अब भी खाली पड़े हैं। बताते हैं कि खाली पड़े फ्लैट में कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। पिछले दिनों पीडीए ने यहां कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया था। बावजूद इसके सचिव पीडीए को खबर मिली कि वहां एक फ्लैट में कब्जा करके कोई शख्स परिवार संग निवास कर रहा है। यह जानकारी होते ही मंगलवार को उन्होंने कार्रवाई के लिए टीम मौके पर भेज दी। जोनल अधिकारी के साथ पीडीए के लेखपाल आदि मौके पर पहुंच गए। उस शख्स का सारा सामान निकालकर बाहर रोड पर रख दिया गया। फ्लैट खाली कराने के बाद उसमें पीडीए ने अपना ताला जड़ दिया है। इसी तरह जाह्नवी पुरम आवास योजना में बनाई गई सैनिक कॉलोनी की भूमि अवैध रूप से रोड बना दी गई थी। अफसरों ने बताया कि पीडीए की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई सड़क को भी खोदकर ध्वस्त कर दिया गया है। हिदायत दी गई है कि यदि दोबारा जमीन या फ्लैट में कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के वक्त अवर अभियंता जेएम सिंह, महेश चौधरी गुलाब विल कलेक्टर, क्षेत्रीय लेखपाल भरद्वाज, सुपरवाइजर, थाना धूमनगंज प्राधिकरण सचल दस्ता एवं पीडीए प्रवर्तन दल आदि टीमें मौजूद रहीं।

पीडीए की जमीन हो या फ्लैट उस पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अच्छा है कि लोग खुद से यदि कब्जा कर रखे हैं तो जमीन या फ्लैट को खाली कर दें। किसी भी कब्जेदार को बख्शा नहीं जाएगा।
अजीत सिंह, सचिव पीडीए

Posted By: Inextlive