पीसीएस का रिजल्ट घोषित, 476 अभ्यर्थी सफल
दिल्ली की संचिता प्रथम व दूसरे स्थान पर लखनऊ की शिवाक्क्षी ने मारी बाजी
छठीं पोजिशन पर रहे प्रयागराज के ललित कुमार मिश्रा श्चह्मड्ड4ड्डद्दह्मड्डद्भ@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ क्कक्त्रन्ङ्घन्द्दक्त्रन्छ्व: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को पीसीएस 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया। पीसीएस 2020 में पहले दो स्थानों पर गर्ल्स काबिज रही। जहां दिल्ली की संचिता ने सर्वाधिक अंक हासिल करके टॉप किया। वहीं दूसरे स्थान पर राजधानी लखनऊ की शिवाक्क्षी दीक्षित रही। तीसरे स्थान पर हरियाणा के मोहित रावत रहे। जबकि चौथा स्थान शिशिर कुमार सिंह का रहा। पांचवी पोजिशन उदित पनवार ने हासिल की। छठवीं पोजिशन पर प्रयागराज ललित कुमार मिश्रा रहे। लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को जारी पीसीएस 2020 परिणाम में कुल 476 लोगों को सफल घोषित किया गया। एक से 8 अप्रैल तक चले इंटरव्यू के चार दिनों के बाद ही आयोग की ओर से रिजल्ट घोषित कर दिया गया।487 पदों के सापेक्ष मेंस में 845 हुए थे सफल
यूपीपीएससी ने पीसीएस-2020 के तहत 252 पदों की भर्ती निकाली थी इसमें 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को प्रदेश के 19 जिलों के 1282 केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।इधर, आयोग को शासन से नए पदों का अधियाचन मिला। इससे पदों की संख्या बढ़कर 487 हो गई।
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया। इसके बाद 24 नवंबर को संशोधित परिणाम जारी हुआ, जिससे मुख्य परीक्षा के लिए 5535 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हुई। मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक लखनऊ, प्रयागराज व गाजियाबाद स्थित केंद्रों पर कराई। इसमें 4589 अभ्यर्थी शामिल हुए। लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2020 के अन्तर्गत मेंस का रिजल्ट 20 मार्च को घोषित किया गया था। जिसमें कुल 487 पदों के सापेक्ष कुल 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे। 8 दिनों तक चली इंटरव्यू की प्रक्रिया के दौरान 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रश्नगत परीक्षा में शामिल कुल 24 प्रकार के पदों व सेवाओं के उपलब्ध 487 रिक्तयों के सापेक्ष 476 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया। जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारी के 11 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण ये पद रिक्त रह गए। जिन्हें आगे की वैकेंसी में जोड़ दिया जाएगा।पीसीएस 2020 का रिजल्ट आयोग की नोटिस बोर्ड के साथ ही आयोग की वेबसाइट द्धह्लह्ल//.ह्वश्चश्चह्यष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है।
चयन परिणाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट में योजित विशेष अपील सं। 475/ 2019 में कोर्ट द्वारा पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। प्राप्तांक व श्रेणीवार, पदवार कट आफ अंक की सूचनाएं शीघ्र ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। बाक्स दस्तावेज न देने पर निरस्त होगा अभ्यर्थन आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा में कई अभ्यर्थी सशर्त चयनित हुए हैं। उन्हें निर्धारित समय के अंतर्गत आयोग में वांछित अभिलेख जमा करना होगा। ऐसा न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। ये हैं टॉप टेन चयनित संचिता, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली। शिवाक्षी दीक्षित, इंदिरानगर लखनऊ। मोहित रावत, पलवल हरियाणा। शिशिर कुमार सिंह, बलिया। उदित पवार, मेरठ। ललित कुमार मिश्र, करछना प्रयागराज प्रतीक्षा सिंह, गाजियाबाद महिमा, ज्योतिबाफुले नगर सुधांशु नायक, गोरखपुर नेहा मिश्रा, बाराबंकी प्रश्नगत परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप से सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के सम्मुख प्रोविजनल शब्द अंकित है। उनसे ये अपेक्षा की जाती है कि वे निर्धारित अवधि तक सभी जरूरी अभिलेख अवश्य प्रस्तुत कर देंगे। अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। जगदीश, सचिव, यूपीपीएससी