शिफ्ट हो सकती है 26 और 27 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षाडीएम को केन्द्रों से सहमति लिये जाने के निर्देश से बनी संभावनानेक्स्ट वीक होने वाली मिटिंग में फैसला लेगा यूपीपीएससी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रदेश स्तर के अधिकारियों के चयन के लिए आयोजित होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा अक्टूबर के स्थान पर दिसंबर में करायी जा सकती है। आयोग की तरफ से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है लेकिन पूर्व में घोषित शेडयूल के मुताबिक परीक्षा में सिर्फ एक पखवारे का समय रह जाने और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारियों को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है। इसे चर्चा को हवा देने में एक लेटर ने भी महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है जो शुक्रवार को प्रतियोगी छात्रों के बीच पहुंच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपीपीएससी नेक्स्ट वीक में होने वाली मिटिंग में इस पर फैसला ले सकता है।

विकल्प पर हो रहा काम
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग की तरफ से पूर्व में जो सूचना जारी की गयी थी उसके मुताबिक पीसीएस प्री परीक्षा इस महीने की 26 और 27 तारीख को प्रस्तावित है। शुक्रवार को इसमें एक नया फैक्ट एड हुआ। यह फैक्ट एक वायरल लेटर पर बेस्ड है। यह लेटर जिलाधिकारियों को भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि पीसीएस प्री परीक्षा जिन स्कूलों में करायी जानी प्रस्तावित है उनसे सात और आठ दिसंबर को कराने के विकल्प पर हस्ताक्षर कराया जाय। यह लेटर यूपीपीएससी के सचिव की ओर से जारी होना बताया जा रहा है। यह लेटर प्रतियोगी छात्रों की तरफ से दिन में ही मीडिया से शेयर किया जाने लाग।

दूसरी बार टलेगी परीक्षा
बता दें कि पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन आवेदन किये जाने के समय 17 मार्च को कराया जाना प्रस्तावित था। संयोग से 11 फरवरी को यूपीपीएससी की तरफ से करायी गयी आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक हो गया। पेपर लीक होने के चलते आरओ एआरओ परीक्षा निरस्त किये जाने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन लम्बा खिंच गया। इस चक्कर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को टाल दिया था। चार जून को जारी संशोधित कैलेंडर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को कराया जाना प्रस्तावित किया गया। चूंकि इस परीक्षा के लिए 5.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है तो एक दिन में सभी छात्रों की परीक्षा कराना चैलेंज हो गया। इसके बाद आयोग ने दो दिन में यानी 26 और 27 अक्टूबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव तैयार किया। इन दोनों दिनों में परीक्षा के लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से जिलों से केंद्रों से सहमति भी ले ली गई थी।

अब 7 और 8 दिसंबर
अब दस अक्टूबर को प्रदेश के जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में आयोग ने अपरिहार्य कारणों को आधार बनाकर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर को कराने की जानकारी दी है। आयोग के सचिव ने जिलाधिकारियों से 480 और 384 अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों की सहमति 17 अक्टूबर तक आयोग को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इसके लिए उसने जनपद स्तरीय समिति की अनुशंसा भी लेने को कहा है। इससे माना जा रहा है कि परीक्षा की डेट में चेंज किया जायेगा।

Posted By: Inextlive