- दो सेशन में होगा साक्षात्कार, हर दिन 112 अभ्यर्थी होंगे शामिल

- 487 पदों के लिए 845 अभ्यर्थी मेंस में हुए हैं सफल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2020 के इंटरव्यू का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया। पीसीएस 2020 भर्ती के लिए 487 पदों के सापेक्ष 845 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग की ओर से जारी शेड्यूल में इस बार 112 अभ्यर्थियों को प्रतिदिन इंटरव्यू में शामिल करने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक बोर्ड को 16 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेना होगा। 1 से 8 अप्रैल तक चलने वाले इंटरव्यू के लिए दो सेशन निर्धारित किए गए हैं। पहला सेशन सुबह 9 बजे से और दूसरा सेशन दोपहर 1 बजे से संचालित होगा।

विभिन्न पदों पर होनी है नियुक्ति

पीसीएस-2020 के के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग की ओर से जारी पदों की डिटेल के अनुसार पीसीएस 2020 में एसडीएम के 61,

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी 7, अधीक्षक कारागार के 4, जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के 34,वरिष्ठ डायट प्रवक्ता के 55, बीएसए/ एसोसिएट डीआईओएस / डिप्टी सेकेट्री माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं अन्य समकक्षीय प्रशासनिक के 35, जिला पंचायत राज अधिकारी के 5, सहायक श्रमायुक्त के 1,

सहायक आयुक्त उद्योग के 5, सांख्यिकी अधिकारी के 1, जिला कार्यक्रम अधिकारी के 5, उप निबंधक के 3, जिला पूर्ति अधिकारी श्रेणी-2 के 1, जिला खाद्य विपणन अधिकारी के 2, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के 8, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के 3, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 7, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 14, सहायक जिला रोजगार अधिकारी के 34, यात्री/मालकर अधिकारी के 1, जिला प्रशासनिक अधिकारी के 8, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग के 15, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 105 व नायब तहसीलदार राजस्व परिषद के 73 पदों पर भर्ती की जाएगी।

गौरतलब है कि पीसीएस 2020 के मेंस की परीक्षाएं 21 से 25 जनवरी के बीच लखनऊ, प्रयागराज व गाजियाबाद में आयोजित हुई थी। जिसमें 4589 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मेंस का रिजल्ट 20 मार्च को जारी हुआ था। सचिव जगदीश ने बताया कि इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी एजूकेशनल डाक्यूमेंट लेकर आना होगा।

Posted By: Inextlive