औषधि प्रशासन विभाग करेगा कार्रवाई पहले भी दी जा चुकी है चेतावनी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दवा मरीजों को फायदा हो इसके लिए जरूरी है कि उसका रखरखाव कायदे से किया जाए। लेकिन ऐसा हो नही रहा है। दवा विक्रेता नियमों का पालन नही कर रहे हैं। इसको देखते हुए औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवई करने का मन बनाया है। जिसके तहत दवा को मानकों के विपरीत खुले हाल में जमीन पर रखना अब मेडिकल स्टोर्स के लिए परेशानी का सबब बनेगा। इसके साथ अमृत फार्मेसी के लिए मुश्किलें खड़ा करने वाला है।

जल्द शुरू होगा अभियान
औषधी विभाग 24 जनवरी से सिर्फ अमृत फार्मेसी ही नहीं बल्कि उन सभी दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुका है, जो कि दवा रखने के नियमों का पालन नहीं करते हैं। इनमें से करीब कई मेडिकल स्टोर के संचालकों को पिछले महीने दवा के रखरखाव को लेकर औषधि विभाग ने नोटिस जारी किया था। जिसमें स्वरूप एसआरएन अस्पताल परिसर में बने अमृत फार्मेसी का नाम शामिल है। वहीं नोटिस जारी होने के बावजूद जिन्होंने दवा के रखरखाव पर लापरवाही बरता है,

तापमान तय होना जरूरी
उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अमृत फार्मेसी की अधिकतर दवाएं खुले हाल में जमीन पर रखी हैं। इसके अलावा दुकान में भी दवाएं जमीन पर फिकी पड़ी हैं। जबकि नियमों के अनुसार दवाओं को रैक में रखा जाना चाहिए। वहीं इन दवाओं के लिए अधिकतम 30 डिग्री सेंटीग्रेट का तापमान ही मान्य है। लेकिन इन नियमों का भी पालन नही किया जा रहा है। हालांकि औषधि प्रशासन विभाग इन चीजों को लेकर काफी सजग हो रहा है।

24 जनवरी से दवा के रखरखाव में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। पहले भी लोगों को बताया जा चुका है लेकिन कोई फर्क नजर नही आ रहा है। इसलिए कार्रवाई शुरू होने जा रही है।
संतोष कुमार पटेल, ड्रग इंस्पेक्टर, औषधि प्रशासन विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive