कैंट हॉस्पिटल में मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाए
प्रयागराज (ब्यूरो)। छावनी सामान्य अस्पताल अब नए कलेवर में ्रनजर आने जा रहा है। यहां कई सुविधाएं मरीजों को मिलने जा रही हैं वह भी सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर। इससे मरीजों को दोहरा फायदा होगा। बेहतर इलाज के साथ उनके पैसे भी कम खर्च होंगे। अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन, 16 बेडेड आईसीयू, डायलेसिस यूनिट, आयुष सेंटर की सुविधा मिलने जा रही है। जिसके बाद मरीजों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। सभी सुविधाएं 23 जून से आरंभ होने जा रही हैं।गंभीर मरीजों के लिए होगा आईसीयू
छावनी सामान्य अस्पताल में लगातार मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है। जिसके बाद लंबे समय से अस्पताल के विस्तारीकरण को लेकर तैयारियां चल रही थी। वहीं मरीजों की मांग को देखते हुए अब अस्पताल में मरीजों के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा कीडनी के मरीजों को अस्पताल में डायलेसिस की सुविधा मिलेगी। वहीं गंभीर रोगियों के लिए यहां पर 16 बेडेड आईसीयू का निर्माण किया गया है। वहीं आयुर्वेद पद्वति को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल परिसर में ही आयुष विंग का निर्माण किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में एक और एबुलेंस की व्यवस्था होगी। जिसके बाद यहां पर दो एबुलेंस की सुविधा मरीजों को मिलेगी। बता दें कि डीजी जेएस राजेश्वरन 23 जून को अस्पताल में इन सभी सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए अस्पताल में तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। पूरे अस्पताल में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। इसके अलावा कैंटोनमेंट के अंतर्गत आने वाले चारों विद्यालयों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास भी कर रहे हैं।
सुविधाएं जो मिलेंगी1-सिटी स्कैन की व्यवस्था2-16 बेडेड आईसीयू3-डायलेसिस की सुविधा4-आयुष सेंटर का निर्माण5-एंबुलेंस की सुविधामरीजों को उच्च् स्तरीय चिकित्सीय सुविधा मिल सके, इसका प्रयास निरंतर रहता है। वहीं कोशिश की जा रही है आने वाले समय में अस्पताल का और भी अधिक विस्तार हो। जो सुविधाएं मिलने जा रही हैं उनकी लंबे समय से मांग चल रही थी। इनके रेट भी सरकार द्वारा निर्धारित कम होंगे।मोहम्मद समीर इस्लाम, सीईओ, छावनी परिषद