एसआरएन अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने कठिन सर्जरी को दिया अंजामएक घंटे तक चली सर्जरी के बाद सिस्ट को पेट से जोड़ा गया


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एसआरएन अस्पताल में भी लगातार कठिन सर्जरी को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मिर्जापुर के तीस साल के एक मरीज की जान डपॅक्टरों ने बचा ली। जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर के रहने वाले आनंद तीन माह से पेट में भीषण दर्द से परेशान थे। कई जगह इलाज कराने के बाद भी उनको आराम नही मिल रहा था।

जांच में सामने आई सिस्ट
अंत में लोगों की सलाह पर उन्होंने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में डॉ। प्रबल नियोगी की टीम को दिखाया। जांच में पता चला कि उनके अग्न्याशय में सूजन की शिकायत है। इसके कारण उसके अग्न्याशय के पास सिस्ट (क्कह्यद्गह्वस्रशष्ह्य4ह्ल शद्घ क्कड्डठ्ठष्ह्म्द्गड्डह्य) भी बन गया था। ऑपरेशन के समस्त प्रबंध होने के बाद में डॉ प्रबल नियोगी, डॉ विशाल केवलानी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ अखिलेश यादव के टीम में उसका दूरबीन विधि द्वारा सिस्ट को पेट से जोड़ दिया गया। लगभग एक घंटे के इस ऑपरेशन के बाद मरीज को सकुशल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया। टीम में डॉ आत्रेयी साहा, डॉ अमलेश गुप्ता ,डॉ दीप्ति अग्रवाल, डॉ अभिषेक खंपा, डॉ हर्षित शर्मा, डॉ अनमोल सहित अन्य सदस्य शामिल थे। ओटी स्टाफ प्रमिला राय, शिवालिका, फैयाज ने आपरेशन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Posted By: Inextlive