दशहरा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से जगह-जगह पथ संचलन और शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. इस क्रम में रज्जूभैया नगर प्रयाग दक्षिण के दयानंद बस्ती कालिंदीपुरम में विभिन्न आयोजन हुए. उपस्थित वक्ता गोपाल अग्निहोत्री विभाग संघचालक ने एकजुट होकर समाज को राष्ट्र निर्माण में योगदान का आवाहन किया. कहा कि समाज की एकता से ही क्षेत्र में समृद्धि आती है. पथ संचलन कालिंदीपुरम और राजरूपपुर में समस्त प्रमुख मार्गों से निकला.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस अवसर पर रवि नगर संघचालक, भूपेन्द्र नगर कार्यवाह, अमित, पंकज, हेमंत, धीरज, मनीष, शैलेन्द्र, हरिप्रसाद, सौरभ, रामप्रकाश, चन्द्र भूषण, मीडिया प्रभारी दिनेश, राम लोचन, गुरमीत एवं नगर के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इसी क्रम में शहर पश्चिमी के माधव नगर में भी शस्त्र पूजन व पथ संचलन का आयोजन किया गया। शिव शक्ति सेना की ओर से दशहरा के अवसर पर बुधवार को स्वरूप रानी पार्क जीरो रोड पर शस्त्र पूजन का आयोजन दोपहर बारह बजे किया जाएगा। इसके पहले भगवान श्रीराम की सवारी व शोभा यात्रा ध्वज पताका एवं बैंड बाजे के साथ प्राचीन गणेश मंदिर दक्खी लाल चूना वाली गली से प्रारंभ होगी। यह शोभा यात्रा जडिय़न टोला, एससी बाबू रोड, अग्रसेन चौराहा जीरो रोड होकर वापस स्वरूप रानी पार्क में समाप्त होगी। जहां सेना के पुरोहित अलख नारायण मिश्र व मिथिलेश पांडेय नेतृत्व में वैदिक मंत्रों के साथ शस्त्र पूजन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive