- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से प्रकाशित खबर के बाद नगर निगम ने लिया संज्ञान

- ट्रिपलआईटी की ओर जाने वाली रोड के गड्ढों को पाटने के लिए पड़ने लगी गिट्टी

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से खराब व गड्ढा युक्त सड़कों को लेकर चलाया जा रहा अभियान 'कितना तैयार आपका शहर' का असर अब दिखने लगा है। दरअसल डीजे आई नेक्स्ट की ओर से वार्ड नंबर 44 ओम प्रकाश सभासद नगर की रोड समस्या को 'बाबूजी। धीरे चलना, इस रोड पर बड़े गड्ढे हैं' शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद नगर निगम ने इसे संज्ञान में लिया। ट्रिपलआईटी की ओर जाने वाली रोड में दिख रहे गड्ढों पर बुधवार को गिट्टी डालकर पाटने का काम शुरू कर दिया गया।

पार्षद की ओर से भेजा गया प्रस्ताव

ओम प्रकाश सभासद नगर के पार्षद अखिलेश सिंह ने बताया कि ट्रिपलआईटी की ओर जाने वाली रोड के गड्ढों को पाटने का काम शुरू हो गया है। इस रोड को बनाने के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजा गया था। नगर आयुक्त को भेजे प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई के लिए चीफ इंजीनियर को फारवर्ड कर दिया गया है। पार्षद ने बताया कि इस रोड को बनाने के लिए करीब 70 से 80 लाख रुपये खर्च आने की बात कही जा रही है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

बारिश के बाद बन जायेगी रोड

पार्षद अखिलेश सिंह ने बताया कि उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए नगर निगम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि रोड का टेंडर जल्द जारी किया जायेगा। उन्होंने आश्वस्त किया बारिश के बाद रोड को तैयार किया जायेगा। अभी फिलहाल किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसको देखते हुए नगर निगम की ओर से इस रोड के गड्ढों को पाटने का काम शुरू कर दिया गया है।

सोमवार को नगर आयुक्त को मेरी ओर से रोड के निर्माण को लेकर पत्र भेजा गया था, जिसे आगे फारवर्ड कर दिया गया है। रोड का निर्माण बारिश के बाद शुरू कर दिया जायेगा।

अखिलेश सिंह, पार्षद, ओम प्रकाश सभासद नगर

Posted By: Inextlive