सफलता के जोश के साथ जुनून जरूरी
प्रयागराज (ब्यूरो)। पुष्पराज मिश्र की शुरुआती शिक्षा ग्राम कठार में हुई है। हाई स्कूल से वह प्रयागराज आ गए। यहां वह आईजी कार्यालय में तैनात भाई आशीष व भाभी निधि मिश्रा के साथ रहकर तैयारी पढ़ाई शुरू किए। इंटर पास करने के बाद वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री हासिल किए। इसी के साथ वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करते रहे। बताते हैं कि इस बीच कुछ माह पूर्व माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित टीजीटी की परीक्षा में प्री एग्जाम पास कर लिए। मगर, इंटरव्यू में असफलता हाथ लगी। दूसरे प्रयास में पुष्पराज ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। वह कहते हैं कि तैयारी के वक्त कई लोगों ने कहा था कि परिवार के साथ पढ़ाई कैसे कर कर सकोगे। इस पर उनका जवाब था कि सफलता के लिए जोश जुनून और परिवार का साथ होना जरूरी है।