अक्षय तृतीया पर शहर की ज्वैलरी मार्केट गुलजार हो रही है. ज्वैलरी व्यापारियों ने लोगो के उत्साह को देखते हुए जमकर खरीदारी की और मार्केट में एक व दो ग्राम के सिक्के अलावा हल्के आभूषणों की लंबी रेंज मौजूद है. बता दें कि दो साल से कोरोना के चलते अक्षय तृतीया पर बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था. इसकी कमी को पूरा करने के लिए दुकानदार और ग्राहक दोनों ने कमर कस ली है. लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड

प्रयागराज (ब्यूरो)। अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है। लोग सुख और समृद्धि की कामना के लिए इस दिन सोने के सिक्कों के साथ गहनों की खरीद करते हैं। इसको देखते हुए मार्केट ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार सोना महंगा होने की वजह से मार्केट में लाइट वेट आकर्षक ज्वैलरी की अधिक डिमांड है। यही कारण है कि सर्राफा व्यापारी कम वजनी और आकर्षक गहनों की लंबी रेंज लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें सोने की चेन, अंगूठी, टाप्स, पेंडेंट, चूड़ा आदि शामिल हैं।

शुभ मुहूर्त देगा आपको समृद्धि
इस बार अक्षय तृतीया बेहद शुभ मुहूर्त में पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि मंगलवार को तृतीया तिथि में सिद्धियोग बनता है। इस दिन दिनभर सोने चांदी की खरीदारी की जा सकती है। यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जिस चीज की खरीदारी होती है उसका नाश नही होता है। इसी ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए लोग गहनों की खरीदारी करते हैं।
लगन के चलते बढ़ेगी बिक्री
लगन भी इस बार तेज है। जून तक लगातार शादियां होनी है। ऐसे में लोग शादियों के गहने खरीदन की तैयारी कर रहे हैं। इसकी वजह से और मार्केट में उत्साह बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि लगन और अक्षय तृतीया का काम्बो पिछले दो साल के नुकसान की भरपाई कर सकता है। ज्वैलरी व्यापारियों की माने तो इस बार करोड़ो की बिक्री हो सकती है।
अक्षय तृतीया पर गहनों का नया कलेक्शन आया है। इटेलियन, टर्किश, कुंदन, जड़ाऊ आदि गहनेां की अधिक डिमांड है। मेकिंग चार्जेस काफी मिनिमम लिए जा रहे हैं। जिसे ग्राहकों अच्छे और किफायती गहने उपलब्ध कराए जा सकें।

अभिनव सिंह, राजवंश ज्वैलर्स
इस बार सोने का दाम अधिक है इसलिए लाइट वेट ज्वैलरी की अधिक डिमांड है। लगन की वजह से लोग हल्की अगूटी और टाप्स अधिक मांग रहे हैं। सोने के दाम में कुछ गिरावट हुई इसलिए बिक्री की उम्मीद बढ़ी है।

बनवारी लाल सेठ, आधुनिक ज्वैलर्स
दो साल बाद कोरोना संक्रमण से उबरी ज्वैलरी बाजार को अक्षय तृतीया पर काफी उम्मीद है। दुकानदारों का काफी तैयारी कर रखी है। पब्लिक भी खरीदारी को तैयार है। अधिक से अधिक लोग घर सोना चांदी लेकर जाएंगे।
दिनेश सिंह, अध्यक्ष, सर्राफा व्यापार मंडल
हमारे यहां डायमंड प्राइस पर 25 फीसदी और सेलेक्टेड प्रोडक्ट पर 5 फीसदी छूट दी जा रही है। मेकिंग चार्जेस पर 30 फीसदी तक छूट दी जा रही है। इसके अलावा पुराने सोने को एक्सचेंज करने पर कोई कटौती नही की जाएगी। साथ ही प्रति ग्राम पर सौ रुपए अतिरिक्त दिया जाएगा।
अनिल चौधरी, ब्लू स्टोन ज्वैलरी

Posted By: Inextlive