सिविल लाइन बस डिपो पर यात्रियों के लिए बनाया गया एसी वेटिंग रूम में लटका ताला अब खुल गया है. इस भीषण गर्मी में यहां बस पकडऩे के लिए आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. बता दें यहां की बदहाल सुविधाओं पर एक यात्री ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर मुद्दा उठाया था. यात्री की शिकायत पर दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने मंगलवार को मौके पर जाकर पड़ताल की तो शिकायत सही निकली. इस बाबत रिपोर्टर ने पहले वीडियो बनाकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उसके बाद खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. खबर प्रकाशित होने और टवीट्र पर वीडियो चलने के बाद प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक टीके एस बिसेन ने मामले को संज्ञान में लेते हुये फौरन ताला खुलवाने के साथ एक सुरक्षा गार्ड तैनात करने का आदेश जारी कर दिया. गार्ड एसी वेटिंग रूम में जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम डिटेल्स नोट करेगा. वहीं इस ताले के खुल जाने के बाद भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने मंगलवार को बस स्टैंड पर जाकर इस मुद्दे पर जब जिम्मेदारों से बातचीत की तो सभी पल्ला झाड़ते नजर आए थे। किसी ने वेटिंग रूम का एसी एक हफ्ते से खराब तो किसी ने परमानेंट खराब होने की बात कही। इस पूरे मसले पर ट्विटर पर पूरा वीडियो ट्वीट करने के बाद खबर प्रकाशित की गई। जिसके बाद प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक टीके एस बिसेन ने आदेश जारी कर बताया कि प्रात पांच बजे से रात्रि दस बजे तक एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाएगा। गार्ड द्वारा इस वेटिंग रूम में आने वाले यात्रियों का विवरण अंकित किया जाएगा। साथ ही हॉल में धीरे चल रहे पंखे को चेक करा उसे भी दुरुस्त कराया गया। ऐसे में अब यात्रियों को इस भीषण गर्मी में काफी राहत मिलेगी।

Posted By: Inextlive