- संगमनगरी में एयर शो के दौरान कई फ्लाइट पर संकट दो से आठ अक्तूबर के बीच नहीं आएंगी कई फ्लाइट


प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। संगम नगरी में एयर शो के दौरान कई फ्लाइट पर संकट आ गया है। दो से आठ अक्तूबर के बीच कई फ्लाइट अपने तय समय पर नहीं जाएंगी। फ्लाइट को रद कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों को विकल्प दिया गया है। यात्री यात्रा की डेट चेंज कर लें या फिर अपने रिजर्व टिकट के पैसा रिफंड करा लें।

रोज की है 11 फ्लाइट
प्रयागराज एयरपोर्ट से रोजाना 11 फ्लाइट है। प्रयागराज से रायपुर, देहरादून, इंदौर, पूणे, बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, दिल्ली, मुंबई, बिलासपुर और लखनऊ के लिए रोज फ्लाइट रहती है। जिसमें करीब हजार से 12 सौ यात्री रोज यात्रा करते हैं।
ये फ्लाइट कैंसिल
2 से 8 अक्तूबर के बीच देहरादून, इंदौर, बिलासपुर, रायपुर और लखनऊ की सारी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। पूणे की फ्लाइट 2, 4, 6 और 7 अक्तूबर को कैंसिल रहेगी। जबकि फ्लाइट 3, 5 और 8 को चलेगी। बैंगलोर की फ्लाइट 3, 5, 8 को कैंसिल रहेगी। भोपाल की फ्लाइट 3, 5 और 7 अक्तूबर को कैसिंल रहेगी।


एयरशो के दौरान कई फ्लाइट देहरादून, इंदौर, बिलासपुर, रायपुर और लखनऊ की सारी फ्लाइट दो से आठ अक्तूबर के बीच कैंसिल कर दी गई है। बीच में कुछ फ्लाइट चलेगी। जो यात्री एडवांस टिकट बुक करा चुके हैं, वे यात्रा की डेट चेंज कर सकते हैं या फिर टिकट का रिफंड ले सकते हैं।
चंद्रकांत, एयरपोर्ट मैनेजर, इंडिगो

Posted By: Inextlive