प्रयाग-फैजाबाद पैसेंजर के एसएलआर कोच में लगी आग
-रविवार की भोर में ट्रेन रवाना होने से पहले घटी घटना
-गार्ड के पास लगे एसएलआर कोच में लगी आग -स्टेशन पर मच गया हड़कंप हड़कंप -कोच को अलग कर किया गया किनारे ALLAHABAD: प्रयाग रेलवे स्टेशन के यार्ड में दो नंबर लाइन पर खड़े प्रयाग-फैजाबाद पैसेंजर के एसएलआर कोच में रविवार की भोर में आग लग गई। कोच में आग लगने की जानकारी होते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया। एसएलआर कोच को अलग कर पैसेंजर को निर्धारित समय से रवाना किया गया। यार्ड में घटना होने से किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यार्ड में खड़ी थी पैसेंजररोज की तरह शनिवार की देर रात प्रयाग-फैजाबाद पैसेंजर प्रयाग रेलवे स्टेशन पहुंची, जिसे यार्ड के दो नंबर लाइन पर खड़ा कर दिया गया। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे पैसेंजर को प्रयाग रेलवे स्टेशन से फैजाबाद के लिए रवाना होना था। भोर में करीब तीन बजे अचानक प्रयाग फैजाबाद पैसेंजर के गार्ड के बगल वाले एसलआर कोच में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने पूरे कोच को अपनी चपेट में ले लिया और तेज लपटें निकलने लगी।
जांच के आदेशट्रेन के एसएलआर कोच में आग लगने की जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। कैरेज डिपो ऑफिसर के साथ ही अधिकारियों की पूरी टीम ने जांच की। जांच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। एसएलआर कोच को फैजाबाद पैसेंजर से अलग किया गया, तब कहीं जाकर ट्रेन रवाना की जा सकी।