ठेले, खोमचे वालों से वसूली पर निरस्त होगा पार्किंग टेण्डर
मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने पटरी दुकानदारों की शिकायत के बाद लिया संज्ञान
अपर नगर आयुक्त ने पार्किंग से जुड़े ठेकेदारों को दी चेतावनी, जारी होगा नोटिस सिविल लाइंस के एमजी मार्ग की सíवस लेन पर ठेला, खोमचा, पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर नगर निगम ने गंभीरता से लिया है। चेतावनी दी गई है कि अगर वाहन पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हुई तो पार्किंग टेण्डर रद कर दिया जायेगा। बुधवार को आजाद स्ट्रीट वेण्डर यूनियन के पदाधिकारियों ने महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं इस संबंध में अपर नगर आयुक्त की ओर से पार्किंग ठेकेदार को चेतावनी देते हुए नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। वसूला जा रहा था 100 से 300 रुपयेदरअसल वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये नगर निगम की ओर से एमजी मार्ग सहित 18 स्थानों के लिये चार पैकेज में वाहन पार्किंग का टेण्डर निकाला गया था। तीन फर्मो का चयन हुआ और पिछले एक सप्ताह से एक पार्किंग ठेकेदार एमजी मार्ग पर पार्किंग शुल्क वसूलना शुरू कर दिया। इस बीच शिकायत मिलने लगी कि एमजी मार्ग की सíवस लेन पर ठेला आदि पटरी दुकानदारों से सौ रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक की वसूली की जा रही है। फर्म के कर्मचारी तर्क दे रहे है कि उन्होंने ठेका लिया है तो सíवस लेन पर जो भी दुकानें लगी होंगी, उसके स्थान के लिये पैसा लिया जायेगा।
पोर्टल पर सीएम से की गई थी शिकायत पटरी दुकानदारों ने टीवीसी सदस्य रविशंकर द्विवेदी से इसकी शिकायत की। टीवीसी सदस्य ने मुख्यमंत्री और नगर विकासमंत्री को पोर्टल पर शिकायत की। इसके बाद बुधवार को नेशनल आजाद स्ट्रीट वेण्डर के पदाधिकारी एवं टीवीसी सदस्य, कई पार्षद महापौर से मिले और किस आधार पर बाहर पार्किंग का टेण्डर करने, अवैध वसूली की शिकायत की। महापौर ने तत्काल इस बारे में अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद से वार्ता की। अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने बताया कि पार्किंग से संबंधित सभी ठेकेदारों को चेतावनी दी गयी है कि अगर स्ट्रीट वेण्डरों से किसी भी प्रकार की वसूली की गयी या फिर उन्हें हटाने की कोशिश की गयी तो पार्किंग टेण्डर रद कर दिया जायेगा। इसके अलावा ठेकेदारों को इस संबंध में नोटिस भी भेजा रहा है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा नजूल अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है। जो इसकी जांच करेगी। 'सíवस लेन पर कैसे की गयी पार्किंग एलाट'फुटपाथ दुकानदारो से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली को लेकर टीवीसी सदस्य रविशंकर द्विवेदी के साथ पार्षद कुसुमलता गुप्ता, नीलम यादव, जगमोहन गुप्ता, कमलेश सिंह, दीपक कुशवाहा, अनूप मिश्रा, विजय मेहरोत्रा, रोमा भारतीया, अशोक सिंह, अमरजीत सिंह, शिव भारतीया, सुशील कुमार, आजाद स्ट्रीट वेण्डर यूनियन के मो़ आरिफ, मुकेश सोनकर, शिव कुमार आदि महापौर से मिले और एमजी मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गो पर वाहन पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली के संदर्भ में मांगपत्र सौंपा। महापौर ने तत्काल अपर नगर आयुक्त मुर्शीद अहमद को निर्देशित किया और कहा नगर निगम ने सíवस लेन पर पार्किंग कैसे एलाट कर दी गयी, इसकी जांच करायी जाय। साथ ही ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा इस महामारी संक्रमण के दौर में गरीबों से अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया कि पटरी दुकानदारों से वसूली होने पर पार्किंग टेण्डर रद कर दिया जायेगा। इसके जांच के लिए टीम गठित की गई है। मुर्शीद अहमद, अपर नगर आयुक्त