परिवहन विभाग में एक माह से खत्म है आरसी प्रिंट पेपर, वाहन स्वामी हो रहे परेशान

विभाग ने आरसी का प्रिंट पेपर भेजने के लिए मुख्यालय को कई बार भेज चुका है रिमाइंडर

प्रयागराज

परिवहन विभाग में पिछले माह से वाहनों का रजिस्ट्रेशन सíटफिकेट (आरसी) जारी करने वाला प्रिंट पेपर नहीं हैं। आरसी जारी नहीं होने से वाहन चालक परेशान हैं। लोग आरसी लेने के लिए बार-बार एजेंसियों व आरटीओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं। आरसी न मिलने से ग्राहकों और एजेंसियों के बीच नोकझोक तक की नौबत आ जा रही है। कुछ लोग आरटीओ ऑफिस तक चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि वहां बाबू उन्हें यह कहकर लौटा रहे हैं कि जिस पेपर पर आरसी को प्रिंट किया जाना है वह पेपर खत्म हो गया है। जिसकी वजह से अभी आरसी जारी नहीं की जा सकती। वहीं विभाग का कहना है कि परिवहन विभाग ने आरसी का प्रिंट पेपर भेजने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा है। लेकिन अभी तक रिसीव नहीं हुआ है। बीच-बीच में रिमाइंडर मैसेज पत्र के जरिये भेजा जा रहा है।

पंद्रह हजार से अधिक है पेंडिंग

नए वाहन खरीदने के बाद एजेंसी संचालक वाहनों का पंजीयन करने के लिए ऑनलाइन फीड कर सकते हैं। इसके अलावा मूल कागज को स्कैन कर संभागीय परिवहन विभाग के आफिस भेज देते हैं। अधिकारी जांच करने के बाद सरकारी प्रिंटिंग प्रेस से छपकर आने वाले कागज पर आरसी जारी कर देते हैं। जुलाई से विभाग में आरसी का प्रिंट करने वाला पेपर खत्म हो चुका है। प्रयागराज में प्रत्येक दिन औसत ढाई सौ से लेकर तीन सौ तक नए वाहनों का पंजीयन करने के साथ ही इतने ही पुराने वाहनों का कार्य हेतु आरसी जारी की जाती है। अब तक पंद्रह हजार से अधिक आरसी प्रिंट होने का कार्य पेंडिंग पड़ा है। जुलाई से आरसी जारी नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हैं।

आरसी का प्रिंट पेपर खत्म हो चुका है। मुख्यालय से पेपर मांगा गया है। वाहन मालिकों से अनुरोध किया गया है कि अस्थायी रूप से इंटरनेट से आरसी डाउनलोड कराकर काम चलाएं।

डा। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन

15

हजार से अधिक आरसी प्रिंट होने का कार्य पड़ा है पेंडिंग

03

सौ के करीब नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के बाद रोज आरसी होते है प्रिंट

03

सौ के ही करीब पुराने वाहनों के कार्य संबंधित रोज आरसी होते है प्रिंट

30

दिन से ऊपर हो चुका है आरसी प्रिंट पेपर को खत्म हु्रये

कुछ दिनों से आरसी आरटीओ में प्रिंट नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि आरसी प्रिंट पेपर खत्म है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से पत्र भेजकर मांगा गया है। लेकिन ये बात ग्राहक नहीं समझ पाते हैं। उनको लगता है कि दो से दिन में पेपर मिल जाएं।

टीवीएस ओनर्स - विशाल

अक्सर कस्टमर को लगता है कि एजेंसी आरसी देने में लापरवाही कर रही है। जबकि आरटीओ विभाग के पास आरसी प्रिंट पेपर खत्म हो गया है। विभाग ने भी मुख्यालय से पत्र भेजकर मांगा है। लेकिन अभी तक मिला नहीं है। ये भी विभाग भी कंफर्म नहीं कर पा रहा है।

हीरो ओनर्स - जीपी श्रीवास्तव

रोजाना दो से चार कस्टमर आरसी मांगने को लेकर नोकझोक करते हैं। एक दो गाडि़यों के साथ हो तो ठीक है। हर किसी को समझाना बड़ा मुश्किल होता है। जिले में तमाम एजेंसी है। सबके सामने एक ही मुसीबत है। विभाग खुद नहीं बता पा रहा कि आखिर कब तक मिलेगा। एक एजेंसी के पास करीब सौ वाहनों के आरसी पेंडिंग है।

सरस्वती मोटर्स ओनर्स - अंकित राज

Posted By: Inextlive