कागज खतम है, आएगा तो जारी होगी आरसी
प्रयागराज (ब्यूरो)। नए वाहन खरीदने के बाद एजेंसी संचालक वाहनों का पंजीयन करने के लिए ऑनलाइन फीड कर सकते हैं। इसके अलावा मूल कागज को स्कैन कर संभागीय परिवहन विभाग के ऑफिस भेज देते हैं। अधिकारी जांच करने के बाद सरकारी प्रिंटिंग प्रेस से छपकर आने वाले कागज पर आरसी जारी कर देते हैं। जुलाई माह से अधिक आरसी प्रिंट पेपर अगस्त माह के अंतिम पांच हजार भेजा गया था। जो मात्र पांच दिन के अंदर ही खत्म हो गया। जिसके चलते आरसी प्रिंट होने का कार्य लगातार लंबा पेंडिंग होता जा रहा है। करीब 28 हजार छह सौ से अधिक आरसी प्रिंट होने का काम पेंडिंग है। तीन एक हफ्ते में ढाई हजार के करीब पुरानी बेचे गए वाहनों का आरसी प्रिंट होने का काम बाकि है। ऐसे में विभाग लगातार मुख्यालय से पेपर की डिमांड कर रहा है। पब्लिक को जवाब देते-देते एजेंसी कर्मचारी भी थक गए है।
पेपर खत्म है। जिसके चलते वाहनों का आरसी प्रिंट नहीं हो पा रहा है। हालांकि पब्लिक को असुविधा न हो इसको भी ध्यान में रखा गया। रजिस्ट्रेशन फीस जमा किये जाने वाले स्लीप में लिखा जा रहा है।
डा। सियाराम वर्मा एआरटीओ प्रशासन