खानम आर्ट गैलरी की ओर से चित्रकला प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजनखानम आर्ट गैलरी की ओर से चित्रकला प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज अजीज-उर रहमान ने किया. विशिष्ट अतिथि मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ख्वाजा तारिक अहमद रहे. यह प्रदर्शनी खानम आर्ट गैलरी की ओर से अप्रैल में आयोजित जूनियर एवं सीनियर कलाकारों की चित्रकला कार्यशाला के दौरान बनाए गए चित्रों की लगाई गई थी.


मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज अजीज-उर रहमान ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में खुशी और गम दोनों हैं। हमें ऐसी पेंटिंग बनाने से बचना चाहिए, जो सिर्फ दुख पहुंचाने का काम करती है। हमें पॉजिटिव सोच के साथ पेंटिंग बनाना चाहिए। ताकि समाज पर उसका बेहतर असर हो। विशिष्ट अतिथि ख्वाजा तारीख अहमद ने कलाकारों द्वारा बनाई गई कृतियों की सराहना किया।

खानम आर्ट गैलरी की डायरेक्टर जाहेदा खानम ने चीफ गेस्ट एवं विशिष्ट अतिथि को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संचालन कर रहे, वरिष्ठ चित्रकार तलत महमूद एवं राज्य ललित कला अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य रवींद्र कुशवाहा को भी बेस्ट आर्टिस्ट एवार्ड से सम्मानित किया गया। जूनियर कलाकारों में बेस्ट जूनियर अवॉर्ड पाने वालों में आस्था तिवारी, इरम फातिमा, सुस्सवेता सरकार, इकरा जफर, उमेजा राशिद, सफूरा राशिद, नबीहा इस्लाम, आसिया बानो एवं हिरा सिद्दीकी आदि रहे।
इस मौके पर श्रीमती रहमान, एडवोकेट शारिक रहमान, मुंबई के चित्रकार रमेश शर्मा, उजमा शारिक, मीनू, मोनिका टिग्गा, श्रीमती समीर रंजन सरकार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive