लोगों ने ऐतिहासिक पडि़ला महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार की मांग की है. उनका कहना है कि महाकुंभ के दृष्टिगण प्रयागराज और आसपास के धार्मिक और पर्यटन स्थलों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. निवासी निरंजन बसु ने इस संबंध में शासन और प्रशासन से मांग की है कि इस मंदिर में अज्ञातवास के दौरान पांडव रुके थे और भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर उन्होंने यहां पर शिवलिंग की स्थापना की थी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यह शिवलिंग प्रयागराज की पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होता है और यह पंचकोसी परिक्रमा बिना पांडेश्वरनाथ धाम के अधूरी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि शायद इस धाम और इस क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने शासन और प्रशासन से मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की है। जिससे आने वाले श्रद्धालुगण इस अति प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर की पौराणिक भव्यता से परिचित हो सकें। बता दें कि सावन महीने में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं। शहर के साथ ही आसपास के लोगों का भी इस मंदिर के साथ गहरा जुड़ाव है। ज्यादातर लोग अपने शुभ काम की मन्नत मांगने आते हैं। इस परिसर में शुभ कार्य भी सम्पन्न कराये जाते हैं।

Posted By: Inextlive