रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित खेल प्रतियोगिता में पीएसी की टीमों का दबदबा रहा. सोमवार को प्रतियोगिता के समापन पर विजयी खिलाडिय़ों को एडीजी प्रेम प्रकाश आइजी राकेश ङ्क्षसह और एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया. पिछले तीन दिनों में पुरुष और महिला वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिता हुई. जूडो पुरुष में पीएसी पश्चिमी जोन महिला में कानपुर जोन को प्रथम स्थान मिला. जिमनास्टिक में पीएसी पूर्व जोन को प्रथम स्थान मिला.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वुशू पुरुष में पीएसी पश्चिमी जोन और महिला मेरठ जोन विजयी हुई। ताइक्वांडो पुरुष में पीएसी पश्चिमी जोन और महिला में लखनऊ जोन अव्वल रहा। कराटे में पीएसी जोन नंबर वन रहा। पेनचाक सिलाट के पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन और महिला वर्ग में लखनऊ जोन को पहला स्थान मिला। जबकि मेरठ, गोरखपुर, पीएसी पश्चिमी, लखनऊ, वाराणसी, आगरा और बरेली जोन दूसरे पायदान पर रहा। प्रयागराज जोन पहला और दूसरा स्थान बनाने में असफल रहा। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी एसपी प्रोटोकाल कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि उप्र के विभिन्न जोन, पीएसी वाहिनी व दूसरी शाखा के कुल 467 खिलाडिय़ों ने अनुशासन, उत्साह, खेल नियमों का पालन करते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया।

Posted By: Inextlive