आजाद पार्क के ठेकेदार ने शुक्रवार को मार्निग वॉकर्स अधिक शुल्क वसूला तो उसे नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि वाहन पार्किंग का ठेका होने के समय उसका रेट तय हो जाता है। ठेकेदार उससे अधिक नहीं वसूल सकता है। इसके बावजूद ठेकेदार की अक्सर शिकायत आती है कि वह ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं।

शहरी क्षेत्र में नगर निगम ने 18 जगहों पर बनाई है पाíकंग

आजाद पार्क के ठेकेदार ने शुक्रवार को मार्निग वॉकर्स अधिक शुल्क वसूला तो उसे नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि वाहन पार्किंग का ठेका होने के समय उसका रेट तय हो जाता है। ठेकेदार उससे अधिक नहीं वसूल सकता है। इसके बावजूद ठेकेदार की अक्सर शिकायत आती है कि वह ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं।

सभी स्टैंड पर होगा नजूल अधीक्षक का नंबर

सभी वाहन स्टैंडों पर अब नजूल अधीक्षक का नंबर लिखाया जाएगा। ताकि, अधिक शुल्क लेने पर संबंधित ठेकेदार अथवा उसके कर्मचारियों की शिकायत उनसे की जा सके। स्टैंड कर्मचारियों के लिए वर्दी पहनना और उनके पास आई कार्ड होना अनिवार्य किया गया है। आजाद पार्क वाहन स्टैंड पर माíनंग वाकर्स के ज्यादा शुल्क लेने के मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी की गई है। उसकी मनमानी न रुकी तो सका ठेका भी रद किया जा सकता है।

सभी पाíकंग स्थलों पर शुल्क रेट लगा है। नजूल अधीक्षक का नंबर भी दर्ज कराया जा रहा है, किसी तरह की शिकायत लोग अब सीधे उनसे कर सकते हैं।

मुशीर अहमद, अपर नगर आयुक्त।

Posted By: Inextlive