ओवर स्पीड कार बन गई चार लोगों की काल
प्रयागराज ब्यूरो । हाईवे पर हाईस्पीड स्विफ्ट डिजायर कार &5 वर्षीय दुकानदार राजेंद्र गुप्ता, उसकी &0 वर्षीय पत्नी सरिता देवी व छह वर्षीय बेटे अर्णव एवं 50 साल के लल्लू गौतम को रौंदते हुए पलट गई। शनिवार रात करीब आठ बजे हुए इस हादसे में इन चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह से चीखपुकार मच गई और आसपास के लोग दौड़ पड़े। हाईवे पर जाम से प्रतापगढ़ और सोरांव साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई। खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची राहत कार्य में जुट गई। घायल मृतक राजेंद्र के 1& वर्षीय बेटे रितेश व कार सवारों को इलाज के लिए फौरल हॉस्पिटल भेजा गया। जबकि मरने वालों की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। देर रात तक पुलिस लगे जाम को खुलवाने के लिए जूझती रही। यह घटना सोरांव थाना क्षेत्र स्थित नहर ददौली के लकड़ी मण्डी बाजार की है। घटना से नाराज ग्रामीण देर रात तक हंगामा करते रहे। कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
बाजार में रोड किनारे थी दुकान
नहर ददौली के पास स्थित गधिना निवासी राजेंद्र गुप्ता हाई किनारे लकड़ी मण्डी में लाई की दुकान लगा रखा है। यहीं पर वह झोपड़ी बनाकर परिवार संग रहता भी था। दिन भर काम धंधे के बाद शनिवार रात वह झोपड़ी के सामने तख्त पर लेटा था। उसकी पत्नी व ब'चे भी पास में बैठे हुए थे। बताते हैं कि इसी बीच पड़ोसी लल्लू गौतम भी आकर उसकी तख्त पर बैठ गया। लल्लू पेंटिंग का काम करता था। सभी आपस में सुख दुख की बातें कर रहे थे। इसी बीच प्रतापगढ़ मऊआईमा
की तरफ से हाईस्पीड स्विट डिजायर कार से तीन दो युवक सोरांव की तरफ आ रहे थे। नहर ददौली लकड़ी मण्डी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित कार राजेंद्र व उसके परिवार एवं तख्त पर बैठे लल्लू को रौंदते हुए उसकी झोपड़ी में घुसकर पलट गई। कार की चपेट में आने से राजेंद्र व उसका पत्नी एवं एक बेटे और पड़ोसी लल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा रितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। कार पलटने से उसमें सवार युवकों को भी हल्की चोटें आईं। इस हादसे हाईवे पर चीखपुकार मच गया। भागकर पहुंचे लोग घायलों को हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तब तक सोरांव थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए। पुलिस की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत से नाराज बाजार के व्यापारी व लोग हंगामा शुरू कर दिए। हाईवे की एक पटरी पर बॉडी रखकर लोग जाम लगा दिए। इससे दोनों तरफ वालों की लंबी कतार लग गई। जाम और आक्रोश एवं हादसे से ट्रैफिक व्यवस्था करीब प्रभावित हो गई। मौके की नजाकत को देखते हुए पहुंचे एडीएम गौरव के समझाने पर भी लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। लोगों की मांग थी कि मौके पर डीएम आएं और आर्थिक मदद दिलाए दें। किसी तरह समझाबुझा कर पुलिस ने लोगो को शांत कराते हुए चारों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। रात करीब दस बजे हाईवे पर यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।
सुल्तानपुर मऊआइमा निवासी कार चालक को पकड़कर कार सीज कर दी गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभिनव त्यागी, एसीपी सोरांव