कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बनी है। जांच करने के साथ टीकाकरण का अभियान जोर-शोर से चल रहा है। सरकारी चिकित्सालयों के साथ स्वयंसेवी संगठन भी टीकाकरण का अभियान चला रहे हैं। इसके तहत सोमवार को शहरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में 57 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण हुआ।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना के टीकाकरण का महा अभियान चला रहा है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के अलावा विभिन्न केंद्रों व स्थानों पर महिलाओं व पुरुषों को टीका लगाया गया। जनपद में 309 टीमों के लिए दिनभर में 62500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। इसमें सवा आठ बजे तक पोर्टल पर 57 हजार लोगों को टीके लगने का ब्योरा दर्ज किया गया था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। तीर्थलाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए लोगों में उत्साह है।

वैक्सीनेशन सेंटर पर पेयजल और बैठने की करें व्यवस्था

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को महिला चिकित्सालय (डफरिन) में बने वैक्सीनेशन सेंटर व चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। चिकित्सा कíमयों से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। हिदायत भी दी कि वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लोगों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था के साथ शुद्ध पानी का भी इंतजाम किया जाए।

जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से पूछा कि ओपीडी में रोज कितने मरीज आ रहे हैं। चिकित्सालय परिसर में कूलर व पंखे क्रियाशील रखने के साथ ही साफ सफाई बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया। परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय भी गए। वहां भी वैक्सीनेशन सिस्टम को देखने के बाद अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

Posted By: Inextlive