- पीजीटी 2021 परीक्षा की तैयारी पूरी

- दो दिन और दो पालियों में होगी विभिन्न विषयों की परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड इंटर कालेजों में रिक्त पड़े लेक्चरर के पोस्ट पर भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से पीजीटी 2021 का मंगलवार से आगाज हो रहा है। पीजीटी 2021 के लिए बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। परीक्षा दो दिनों यानी मंगलवार और बुधवार को आयोजित की जाएगी। दोनों दिन परीक्षाएं दो पालियों में होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 1178 सेंटर बनाए गए हैं। जिस पर कुल 473401 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा में पहली पाली में 332 सेंटर पर 135491 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि दूसरी पाली में 319 सेंटर पर 130401 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

18 अगस्त को 525 सेंटर्स पर होगी परीक्षा

पीजीटी 2021 के तहत 18 अगस्त को कुल 525 सेंटर पर दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी। दूसरे दिन पहली पाली में 288 सेंटर पर 115484 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरी पाली में 237 सेंटर पर 92025 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

17 अगस्त को पहली पाली में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान और तर्कशास्त्र विषयों की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में रसायन विज्ञान, भूगोल, हिंदी, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य और संगीत विषयों की परीक्षा होगी।

18 अगस्त को पहली पाली में नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, संस्कृत, संगीत वादन विषयों की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में अंग्रेजी, कृषि, शिक्षा शास्त्र, कला, सैन्य विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित करायी जाएगी।

Posted By: Inextlive