विधानसभा चुनाव को लेकर असलहों को जमा कराए जाने की प्रगति को खंगालने के लिए एसएसपी शनिवार शाम नवाबगंज थाने पहुंच गए. कितने असलहे जमा कराए गए हैं जब यह सवाल पूछा तो थानाध्यक्ष राकेश राय स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. तत्काल एसएसपी ने जमा कराए असलहों की गिनती कराई तो महज 500 ही मिले जबकि यहां 2000 से अधिक लाइसेंस हैं. इस पर नाराजगी जताते हुए एसएसपी ने थानेदार को पांच दिन की मोहलत देते हुए कहा कि 60 फीसद शस्त्र न जमा हुए तो कार्रवाई को तैयार रहें.


प्रयागराज (ब्यूरो) शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे एसएसपी अजय कुमार अचानक नवाबगंज थाने पहुंचे। उनके साथ एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल भी थे। एसएसपी ने पहले थाने का निरीक्षण किया, रजिस्टरों को चेक किया। इसके बाद थानाध्यक्ष राकेश राय से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। अचानक कप्तान ने पूछा कि कितने शस्त्र लाइसेंस हैं, जिस पर बताया गया कि दो हजार से अधिक। इस पर अगला सवाल था कि अब तक कितने असलहे जमा कराए गए हैं। इसका ठीक प्रकार से जवाब नहीं मिला तो एसएसपी मालखाने की तरफ बढ़ गए। वहां पहुंचकर जमा कराए गए असलहों की गिनती शुरू कराई। यहां पांच सौ असलहे मिले। यानि 1500 कम। कप्तान ने कहा कि 15 जुलाई तक 60 फीसद असलहों को जमा कराने की बात कही गई थी, लेकिन अभी लगभग 25 फीसद ही किन कारणों से जमा कराए गए हैं। किसने लापरवाही बरती है। इसके बाद उन्होंने 20 जनवरी तक 60 फीसद असलहों को जमा कराने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि तय तिथि पर वे फिर से इसे देखेंगे और इसमें कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
निश्चित तौर पर असलहों को जमा कराने में लापरवाही बरती गई है। अगर लापरवाही न बरती जाती तो अब तक 50 फीसद से अधिक असलहे जमा हो जाते। जिस भी थाने में असलहा जमा कराए जाने की प्रगति कम पाई जाएगी, वहां के थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। एसएसपी अजय कुमार एडीजी जोन ने हथिगहां पोलिंग बूथ का किया निरीक्षणविधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग के आला अफसरों ने शनिवार को हथिगवां प्राथमिक विद्यालय में लोगों के साथ बैठक की। एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी अजय कुमार ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए कहा। मतदान के दौरान किसी ने अराजकता करने की कोशिश की तो उसे गिरफ्तार करने की बात कही। अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा। अराजकतत्वों के बारे में गोपनीय जानकारी देने की बात कही।

Posted By: Inextlive