शिक्षकों व शाोधार्थियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक


प्रयागराज ब्यूरो । जिले के बलकरनपुर ग्राम पंचायत में शुक्रवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आईक्यूएसी प्रकोष्ठ, आउटरीच गतिविधि प्रकोष्ठ और मानवविज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से वृहत आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्नातक, परास्नातक, शोधार्थियों और शिक्षकों का 44 सदस्यीय दल शामिल रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ एयू कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो। राहुल पटेल ने आउटरीच गतिविधियों के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। जिसमें मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, स्वच्छता, टीकाकरण, पर्यावरण संरक्षण, और जल स्रोतों का संरक्षण शामिल था। छात्रों ने बच्चों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। आम तथा शरीफा जैसे फलदार पौधे रोपित किए गए। ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। ट्रांसेक्ट वॉक में छात्रों ने गांव के प्राकृतिक संसाधनों और जल स्रोतों का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

Posted By: Inextlive