मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने रविवार को गंगापार के कई उपकेंद्रों पहुंच कर ओटीएस की स्लो प्रोग्रेस रिपोर्ट जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही उपकेंद्र पर कई खामियां मिलाने पर जल्द सुधारने की चेतावनी दी. ओटीएस स्कीम के बचे तीन दिनों में तेजी न आने पर कार्रवाई तक की बात कही. मुख्य अभियंता का यह रूप देख एसडीओ व जेई के बीच हड़कंप मचा रहा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में तेजी न आने पर रविवार को मुख्य अभियंता ने बलरामपुर बरेठी झूंसी, हनुमानगंज, सहसों समेत कई उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ओटीएस के बारे में जानकारी ली गई। अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। रजिस्टर को चेक किया गया तो प्रोग्रेस रिपोर्ट ठीक नहीं मिली। 15-20 फीसद ही बकाएदारों से राजस्व की प्रोग्रसे रिपोर्ट मिली। उपकेंद्रों में गंदगी और रजिस्टरों को अस्त-व्यस्त देखकर नाराजगी जताते हुए इसे दुरुस्त करने को कहा गया। अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता से ओटीएस की अब तक की प्रोग्रेस के साथ ही बकाएदारों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive