राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयाग राज में यूनानी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्रों के लिए शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयाग राज में यूनानी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्रों के लिए शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने इंस्टीट््यूट प्रोफाइल पर बात की और छात्रों को अनुशासन के मायने बताये। चीफ गेस्ट प्रो। जीएस तोमर ने कहा कि आने वाले समय में संपूर्ण विश्व आयुष पद्धति को स्वीकार करने वाला है। हमें अपने अनुसंधान को इस स्तर का बनाना होगा कि साइंटिफिक सोसाइटी भी इसका लोहा माने।

प्रोग्राम के लिए कोआर्डिनेशन डॉ। अख्तर अली एवं टीम ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर वसीम अहमद ने की। प्रो। कफील अहमद के स्वागत भाषण से प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। प्रो नजीब हंजला अम्मार ने इंस्टीट्यूशनल प्रोफाइल विषय पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय पश्चिमी देशों में लगभग 70 प्रतिशत हर्बल उत्पाद उपयोग किए गए। यह संकेत देता है कि इस पैथी की उपयोगिता भविष्य में क्या होगी। प्राचार्य डॉक्टर वसीम अहमद ने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस परिसर में आपको रिसर्च/अनुसंधान से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कॉलेज सदैव प्रयासरत रहेगा। डॉक्टर सना अख्तर धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो अनवार अहमद कुरैशी, प्रो जमाल अख्तर, प्रो इरफान अहमद, प्रो मो। आसिफ हुसैन उस्मानी, प्रो। जिया बेग, मो। शाहिद, डॉ अख्तर, डॉ ख़ुर्शीद आलम एवं अन्य उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर बिलाल अहमद ने किया।

Posted By: Inextlive