प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन सोमवार सुबह बढ़ाए जाने के आदेश के बाद पुलिस की सख्ती भी बढ़ गई है। शहर के कई इलाकों में किराने की दुकानों को बंद कराए जाने से लोगों ने नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों का जबरन चालान काटा जा रहा है जबकि लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को सुचारू करने का आदेश दिया गया है। इनमें किराने की दुकाने भी आती हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने बंद दुकानो को खुलवाने का आदेश जारी किया।

प्रयागराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने इस मामलो को लेकर बुधवार को नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष कादिर की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग में कहा गया कि सब्जी, फल, दूध, किराना की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। फिर भी प्रशासन और पुलिस द्वारा सख्ती कर दुकानों का चालान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भी कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। बैठक में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल दुबे, महामंत्री शिवशंकर सिंह, मीडिया प्रभारी हिमांशु केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

किराने की दुकानों को खोलने का आदेश है। भीड़ लगने पर ही उन पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है।

एके कनौजिया, एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive