इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीएचडी 2019 हिंदी में दाखिले को लेकर चल रहे विवाद पर लगा विराम

यूनिवर्सिटी में लिखित परीक्षा में सफल सभी कंडीडेंट्स को इंटरव्यू में शामिल होने की दी मंजूरी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेशन 2019 के हिंदी पीएचडी में दाखिले को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया। जिसके बाद जल्द ही अब सेशन 2020 में पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से उठाए गए कदम के बाद स्टूडेंट्स ने भी राहत की सांस ली है। ऐसे में पीएचडी में दाखिले को लेकर उम्मीद लगाए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को भी अब दाखिले की संभावनाएं दिखने लगी है।

दूसरे चरण में दाखिले को लेकर था विवाद

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेशन 2019 में हिंदी सब्जेक्ट से पीएचडी के लिए कुल 90 सीटों पर आवेदन मांगे गए थे। इंट्रेस एग्जाम के बाद कुल 78 अभ्यर्थियों को दाखिला दिया गया। जबकि बची 12 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया नहीं पूरी की गई। इसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से सेकेंड राउंड में 19 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए। लिखित परीक्षा के बाद जब 19 सीटों के रिजल्ट घोषित किए गए तो उसमें जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया। इसको लेकर जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स विरोध दर्ज कराया। अभ्यर्थियों का कहना था कि यदि यह बैकलॉग की सीटें थीं तो विज्ञापन में इसका उल्लेख क्यों नहीं किया गया। यूनिवर्सिटी की ओर से किसी भी प्रकार का जवाब नहीं मिलने के बाद स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट का रूख किया।

सेशन 2020 में सिर्फ 41 सीटों पर लिए गए आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेशन 2019 के हिंदी पीएचडी में दाखिले को लेकर चल रहे विवाद के कारण सेशन 2020 में पीएचडी दाखिले के लिए सिर्फ 41 सीटों पर ही आवेदन लिए गए। इसी बीच तत्कालीन कार्यवाहक कुलपति प्रो। आरआर तिवारी ने नए सेशन में दाखिले पर रोक लगा दी। साथ ही सेशन 2019 में पीएचडी में दाखिले को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया। इसके बाद अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पिछले सेशन में लेवल वन यानी लिखित परीक्षा में सफल सभी अभ्यíथयों को लेवल टू यानी इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। जिसके बाद दाखिले को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया। एचओडी की ओर से जारी नोटिस में सभी सफल अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र के साथ भी एजुकेशन डाक्यूमेंट डिपार्टमेंट में जमा करने होंगे।

सेशन 2019 में क्रेट के फेज 2 को लेकर निर्णय लिया गया है कि हिंदी विभाग में 144 अभ्यर्थियों में 19 सीटों पर दाखिले सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार लिए जाएंगे। ये निर्णय कुलपति के अनुमोदन के बाद लिया गया है। इसके बाद 2020 के क्रेट का रिजल्ट घोषित होगा।

डॉ। जया कपूर

पीआरओ, एयू

Posted By: Inextlive