प्रदेश भर में बनाये गये हैं 130 सेंटर बंदियों की परीक्षा जेल में कराई जाएगीउत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र दिसम्बर-2021 की परीक्षाएं मंगलवार से होंगी. आठ केंद्रीय कारागार समेत प्रदेश के 130 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी. इस परीक्षा में तकरीबन 60 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त होंगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि प्रदेश में लगभग 130 परीक्षा केंद्रों पर 60000 शिक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा जेल में बंदी परीक्षार्थी प्रदेश के प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ तथा फतेहपुर के केंद्रीय कारागार में बने परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा देंगे। 15 मार्च से 23 मार्च तक तीन पालियों में सुबह सात से 10 तक पहली, 11 से दो बजे तक दूसरी और तीन से शाम छह बजे तक तीसरी पाली में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि कार्यक्रमों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद 24 मार्च से 25 अप्रैल तक स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। प्रथम पाली सुबह नौ से 12 और दूसरी पाली में एक से शाम चार बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। कुलपति प्रोफेसर सीमा ङ्क्षसह ने सोमवार को सभी केंद्राध्यक्षों के साथ आनलाइन बैठक कर उन्हें शुचितापूर्ण ढंग से एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के अंतर्गत नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विश्वविद्यालय द्वारा गठित पर्यवेक्षकों एवं उड़ाका दल की टीम परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी।

स्टेट यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पकड़े गए 90 नकलची
प्रो। राजेंद्र ङ्क्षसह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा में सोमवार को नकल करते 90 विद्यार्थी पकड़े गए। इनमें 81 छात्र व नौ छात्राएं शामिल हैं। सोमवार को परीक्षा का तीसरा दिन था। विषम सेमेस्टर की परीक्षा अगल-अलग केंद्रों पर हुई। तीन दिन में कुल 195 छात्र नकलची पकड़े जा चुके हैं। पीआरओ डा। अविनाश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रथम पाली में आईपीए, बीपीएड, बीएससी एजी, बीएससी बायोटेक, एलएलबी और दूसरी पाली आईपीएम, बीएड, बीएससी एजी, बीएससी बायोटेक, बीएलएलबीए बीबीए, बीसीए, एलएलबी की परीक्षा हुई। प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Posted By: Inextlive