नाला सफाई की स्थिति में फर्ज अदायगी को देखकर चढ़ा नगर आयुक्त का पारा


प्रयागराज ब्यूरो । नगर आयुक्त के द्वारा शहर में चल रहे नाला सफाई के कार्यों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। इस बीच जो स्थितियां पाई गईं उसे देखकर वह खिन्न नजर आए। कई जगह नाले का डस्ट उठाया तक नहीं गया था। ऐसे भी नाले नजर आए जिसकी सफाई में लगाई गई मशीन सिर्फ नाला सफाई का कोरम पूरा कर रही है। यह सब देखकर खफा नगर आयुक्त ने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। निर्देश दिए किए इन नालों की फिर से सफाई कराई जाई।

चालक पर कार्रवाई के निर्देश
नाला सफाई के निरीक्षण में निकले नगर आयुक्त हाईकोर्ट गेट नंबर तीन नाला, बाबा, चौराहे के अंदर का नाला, कैंट एरिया में तपोवन का नाला, शिवकुटी महावीरपुरी का नाला, गोविंदपुर में चिल्ला का नाला, कटरा में मौर्या होटल के पास का नाला, मलिन बस्ती स्टैनली रोड से एमडीए कॉलोनी होते हुए कछार तक सहित आदि नालों पर पहुंचे। पाया गया कि तपोवन का नाला में सफाई के बाद शिल्ट पाया गया। नाराजगी जताते हुए वह तत्काल शिल्ट आने का आदेश दिए। गोविंदपुर चिल्ला का नाला मशीन से आधा अधूरा साफ किया गया था। सफाई कार्य मशीन के द्वारा चालक के जरिए किया गया था। यह देखकर नगर आयुक्त ने फासी मशीन के चालक पर कार्रवाई का निर्देश दिया। महावीरपुरी नाला पर भी शिल्ट पड़ा हुआ मिला। नाला सफाई में की जा रही फर्ज अदायगी को देखते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि हर रोज नाला सफाई के कार्यों की फोटो व वीडियो बनाई जाय। जिसका वह खुद निरीक्षण करेंगे।

Posted By: Inextlive