- एक अप्रैल के बाद गुरुवार से बेली में शुरू हुई ओपीडी, कोविड नियमों का हुआ पालन

- पहले दिन ईएनटी को छोड़कर 7 विभागों में पहुंचे मरीज, मिला इलाज

प्रयागराज

बेली अस्पताल में पिछले तीन माह से बंद चल रही ओपीडी गुरुवार से शुरू हो गई। इससे आम मरीजों को काफी सहूलियत मिली। हालांकि पहले दिन सिर्फ सात डिपार्टमेंट में ही ओपीडी शुरू हो सकी। मरीजों की संख्या भी कम रही। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ। एमके अखोरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइड लाइन का पालन करते हुए ओपीडी की फिर से शुरूआत की गई। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। बता दें कोरोना संक्रमण कम होने के बाद से ही बेली हॉस्पिटल में ओपीडी शुरू करने की मांग चल रही थी।

पहले दिन कम संख्या में पहुंचे मरीज

ओपीडी शुरू होने के पहले दिन मरीजों की संख्या बेहद कम रही। अधीक्षक डॉ। एमके अखोरी ने बताया कि पहले दिन गाइनी, आर्थो, सर्जरी,आई, मेडिसीन समेत कुल सात विभागों में चली ओपीडी में कुल 362 नए मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। साथ ही इमरजेंसी में कुल 50 मरीज पहुंचे। इस दौरान बगैर मास्क के किसी भी मरीज या उसके तीमारदार को हॉस्पिटल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। इसकी जांच के लिए गेट पर भी पूरी व्यवस्था की गई थी। हालांकि पहले दिन भीड़ नहीं होने से किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी का संचालन किया गया। जिससे आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज व परामर्श दिया जा सके। हालांकि कोरोना संक्रमण के सेकेंड वेव के पहले बेल में प्रतिदिन कम से कम 1000 मरीजों की नियमित रूप से ओपीडी संचालित हो रही थी। ऐसे में पहले दिन ओपीडी में पहुंचे मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम रही।

पहले से इलाज करा रहे मरीज भी पहुंचे

कोविड हॉस्पिटल के रूप में बेली हॉस्पिटल के बदले जाने के पहले से ओपीडी में इलाज करा रहे मरीजों के साथ सबसे बड़ी समस्या इलाज कर रहे डाक्टर से परामर्श लेने में आ रही दिक्कत थी। ऐसे में वह जिन डाक्टर्स से इलाज करा रहे थे। उनसे नहीं मिल पाने के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

- पहले दिन ओपीडी में 362 नए मरीज पहुंचे। साथ ही इमरजेंसी में 60 मरीजों का उपचार हुआ। पहले दिन भीड़ कम रही। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया गया।

डॉ। एमके अखोरी, अधीक्षक, बेली हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive