चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान महिलाओं को आकर्षित करने के लिए नई पहल की है. इस बार प्रत्येक विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया जा रहा है. जिसकी खासियत इन बूथों पर केवल महिला मतदान कार्मिकों का होना है. यह सभी पुरुषों की भांति मतदान प्रक्रिया को पूरा करेंगी. आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने बूथों का चयन कर लिया है. इनमें महिला मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. उनको भली भांति प्रशिक्षित किया गया है. यह सभी महिलाएं 26 फरवरी को निर्धारित स्थलों से अपने पोलिंग बूथ के लिए टीम के साथ रवाना होंगी. बता दें कि पिछले चुनावों तक माडल बूथ के बाद इस बार सखी बूथ की शुरुआत हुई है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
किस विधानसभा में कौन सा बूथ
फाफामऊ- सरस्वती देवी परमानंद सिंह इंटर कॉलेज कौडि़हार नार्दर्न पार्ट बूथ नंबर 283
सोरांव- कन्या जूनियर हाई स्कूल नार्दर्न सेंट्रल पार्ट बूथ नंबर 202
फूलपुर- सेंट्रल ब्वायज स्कूल फू लपुर इफको वेस्टर्न पार्ट बूथ नंबर 94
प्रतापपुर- इंटर कॉलेज मसारी नार्दर्न पार्ट बूथ नंबर 419
हंडिया- शंकुल भवन हंडिया नार्दर्न पार्ट बूथ नंबर 326
मेजा- पंचायत भवन राम नगर ईस्टर्न पार्ट बूथ नंबर 80
करछना- प्राइमरी स्कूल बराड़ा ईसटर्न पार्ट बूथ नंबर 281
इलाहाबाद पश्चिमी- प्राइमारी स्कूल बमरौली उपरहार सेकंड बूथ नंबर 22
इलाहाबाद उत्तरी- सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज कर्नलगंज बूथ नंबर 299
इलाहाबाद दक्षिणी- आरबीएम इंटर कॉलेज गौस नंबर करेली बूथ नंबर 97
बारा- प्राइमरी स्कूल सेमरा केलवाना बूथ नंबर 56
कोरांव- प्राइमरी स्कूल कोरांव प्रथम बूथ नंबर 219

जिले में अब तक कुल वोटर्स
मेल- 2516850
फीमेल- 2110043
थर्ड जेंडर- 652
कुल वोटर्स- 4627545

इनको सखी बूथ का नाम दिया गया है। इनकी संख्या जिले में बारह है। यह चुनाव आयोग का अभिनव प्रयोग है जिससे महिला वोटर्स को चुनाव में मतदान के लिए आकर्षित किया जा सके।
केके बाजपेई सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive