घायलों की मदद करने वाले को 5 हजार पुरस्कार का है प्राविधानपुलिस के डर से लोग नहीं करते घायलों की मदद

प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज। आप सड़क पर जा रहे हैं और रास्ते में कोई सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है तो आप उसकी बेहिचक मदद कर सकते हैं। ऐसा करके आप गुड सेमेरिटन बन सकते हैं। लेकिन अफसोस की प्रयागराज में केवल पिछले आठ साल में केवल तीन ही ऐसे शख्स सामने आए हैं जिन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाकर गुड सेमेरिटन होने का गौरव प्राप्त किया। बाकी अधिकतर मामलों में लोग घायल का वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं लेकिन उसे समय रहते शायद ही कोई अस्पताल तक ले जाता हो। जबकि खुद पुलिस का कहना है कि घायल को अस्पताल पहुंचाने में अगर पुलिस आपको परेशान करती है तो आप अफसरों से शिकायत भी कर सकते हैं। यही नहीं, घायल की मदद करने पर आपको पांच हजार का इनाम भी मिलेगा। ऐसे में आप किसी घायल की मदद करके उसकी जान बचा सकते हैं और इनाम के हकदार भी हो सकते हैं। जरुरत है बस थोड़ा सा जागरुक होने की।

क्या है गुडसेमेरिटन
गुड सेमेरिटन का मतलब किसी घायल की मदद करने वाला नेक इंसान। इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 12 मई 2015 को एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें गुड सेमेरिटन के बारे में कई नियम बनाए गए हैं।
- घायल की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
- गुड सेमेरिटन किसी सिविल या आपराधिक दायित्व के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
- घायल की सूचना देने वाले गुड सेमेरटिन को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर विवरण देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
- गुड सेमेरिटन को परेशान करने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी।
- अस्पताल में गुड सेमेरिटन को रोका नहीं जाएगा।
- घायल के इलाज के लिए गुड सेमेरिटन से पैसा नहीं मांगा जाएगा।

इनाम देने का है प्राविधान
अधिसूचना के अनुसार घायल की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को इनाम से प्रोत्साहित करने का प्राविधान किया गया है। गुड सेमेरिटन को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।
कोट

फोटो है

घायलों की मदद करने से हिचकना नहीं चाहिए। लोगों में पुलिस की पूछताछ का डर रहता है, इसलिए लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने से कतराते हैं। मगर ऐसा नहीं है। अगर कोई किसी घायल को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे गुड सेमेरिटन कहा जाता है। ऐसे मददगार शख्स को पांच हजार इनाम का भी प्राविधान है।
पवन कुमार पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जागरुकता


ऐसे बनें गुड सेमेरिटन
- सड़क पर मिले घायल को तुरंत पहुंचाएं अस्पताल।
- अस्पताल में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराएं।
- संबंधित थाने में भी दे सकते हैं सूचना।
- डायल 112 पर भी दे सकते हैं सूचना
तीनों को किया गया है सम्मानित
गुड सेमेरिटन को लेकर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी प्रशासन की है। मगर प्रचार प्रसार का आलम ये है कि लोग गुडसेमेरिटन के बारे में कुछ जानते ही नहीं हैं। गौरतलब है कि गुड सेमेरिटन को लेकर अधिसूचना जारी हुए आठ साल बीत गए। प्रचार प्रसार के अभाव में प्रयागराज में अभी तक केवल तीन गुड सेमेरिटन ही चिंहित किए जा सके हैं।
दो सिंतबर को प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने तीन गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया।

ये हैं गुड सेमेरिटन
- मनोज कुमार निषाद निवासी कीडगंज
- वेंकटेश चतुर्वेदी जमनिया गाजीपुर
- राकेश मौर्य हाथगांव, फतेहपुर

Posted By: Inextlive