सेंटर के टीचर्स ही लेंगे समिति की परीक्षाएं
कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे प्रयाग संगीत समिति एक जून से खोलने की तैयारी
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण पिछले दिनों सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया था। साथ ही कोरोना कफ्र्यू भी लगाया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि एक जून से लॉकडाउन और कोरोना कफ्र्यू खत्म हो जाए। इसी को देखते हुए प्रयाग संगीत समिति को भी एक जून से खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे समिति की रूकी हुई परीक्षाओं को समय से पूरा कराया जा सके। हालांकि संगीत समिति एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि लॉकडाउन अगर एक जून से खत्म होता है। उसी स्थिति में प्रयाग संगीत समिति को खोला जाएगा। अगर लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाता है, तो समिति लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही खुलेगी। जुलाई में आयोजित की जा सकती है परीक्षाएंप्रयाग संगीत समिति के परीक्षा विभाग के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अभी तक परीक्षाओं के दौरान लिखित परीक्षा ही समिति के सेंटर्स के टीचर्स लेते थे। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए टीचर्स को बाहर से बुलाया जाता था। ऐसे में इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बाहर से टीचर्स को नहीं बुलाया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी समिति के टीचर्स ही लेंगे। उन्होंने बताया कि एक जून से अगर लॉकडाउन खुलता है तो जून में परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी शुरू हो जाएगी। जिससे जुलाई में परीक्षाओं का आयोजन किया जा सके, क्योकि फस्ट इयर से लेकर 8 इयर तक की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। ऐसे में उसकी तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय की आवश्यकता है।
एक जून से अगर लॉकडाउन खत्म होता है तो प्रयाग संगीत समिति भी खुल जाएगी। साथ ही परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो जाएगी। अरूण कुमार सचिव, प्रयाग संगीत समिति