यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू
प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बुधवार को यूजी कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने का एलान कर दिया है। यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज की कुल 17 हजार सीटे हैं और इसे सीयूईटी के जरिए फिल किया जाएगा। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी की गयी गाइड लाइन के अनुसार सीयूईटी क्लीयर करने के साथ ही आवेदन के समय इलाहाबाद को विकल्प के तौर पर चुनने वाले छात्रों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कुल 18 कोर्सेज के लिए होगा और इसके लिए छात्रों को 28 जुलाई तक का मौका दिया गया है।
लिंक पर क्लिक करके भरे डिटेल
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने आनलाइन पंजीकरण का लिंक अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस लिंक पर क्लिक करके छात्रों को अपना पूरा डिटेल फिल और सब्मिट करना होगा। यूनिवर्सिटी के एडमिशन डायरेक्टर प्रो। जेके पति ने बताया कि लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डह्वष्ह्वद्गह्लह्वद्द2023.ष्ड्ढह्लद्ग&ड्डद्व.द्बठ्ठ पर क्लिक करने पर वह छात्रों को आटो गाइड करेगा। मेन आवेदन फॉर्म तक पहुंचने पर छात्रों के सामने अपना एनटीए आवेदन नंबर, एनटीए रोल नंबर, एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट यानी एबीसी आइडी की डिटेल फिल करने का ऑप्शन आ जाएगा। प्रत्येक कॉलम में मांगी गयी जानकारी भरना अनिवार्य है। फॉर्म के इस पेज पर छात्र से डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कास्ट और सेलेक्ट किये गये यूजी कोर्स की डिटेल फिल करनी होगी। ध्यान रखना होगा कि वही डिटेल फिल की जाए जो एनटीए आवेदन से मैच करती हुई हो।
प्रो। पति का कहना है कि सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने के समय दी जा रही जानकारियों को सही सही भरना होगा।
रजिस्ट्रेशन फार्म और एनटीए का डाटा मिसमैच होने पर छात्र का आवेदन कैंसिल भी किया जा सकता है।
आवेदनकर्ता को पासपोर्ट साइज फोटो, अपना सिग्नेचर, मार्कशीट (10वीं व 12वीं), जाति, आय और ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जेपीजी या पीडीएफ अपलोड करना होगा।
अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है
एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। कौन-कौन से कोर्स में होगा प्रवेश
बीएएलएलबी, पांच वर्षीय आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण अध्ययन, पांच वर्षीय प्रबंधन कार्यक्रम (बीबीए-एमबीए), पांच वर्षीय परिवार समुदाय विज्ञान (बीएससी-एमएससी), बीसीए, पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए डाटा साइंस, बीए, बीएससी गणित, बीएससी बायो, बीकाम, बीपीए, बीएफए, बीवोक साफ्टवेयर डेवलपमेंट, बीवोक मीडिया प्रोडक्शन, बीए मीडिया स्टडीज, पांच वर्षीय खाद्य प्रौद्योगिकी, बीवोक खाद्य प्रसंस्करण और बीए फैशन डिजाइन टेक्नोलाजी शामिल हैं।
प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक को काउंसिलिंग के समय अपनी एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट आइडी देना अनिवार्य है। एबीसी आइडी बनाने के लिए चरण-दर-चरण प्रक्रिया समझाने के लिए एक टूलकिट भी वेबसाइट पर जारी की गई है। एबीसी आइडी बनाने के लिए दो विकल्प हैं, जो टूलकिट के आधार पर छात्र बना सकेंगे।
प्रो। जेके पति एडमिशन डायरेक्टर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी