मनचाही तैनाती के लिए शुरू हुई ऑनलाइन प्रक्रिया
- प्राचार्य व लेक्चरर के तबादलों की 6 जुलाई को जारी होगी सूची
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: सूबे के गवर्नमेंट डिग्री कालेजों के प्राचार्य व लेक्चरर को मनचाहे जिले में तैनाती के लिए तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से प्राचार्य व लेक्चरर से ऑन लाइन आवेदन मांगे गए है। डिग्री कालेजों के लेक्चरर को आवेदन के लिए प्राचार्य को उपलब्ध कराए गए पासवर्ड के जरिए संबंधित पोर्टल को एक्सेस करना होगा। आनलाइन प्रणाली के फर्स्ट स्टेप में निदेशालय सभी डिग्री कालेजों में रिक्त पदों की सूची साफ्टवेयर के में फीड करा दी गई है। इसके बाद अब प्राचार्य व लेक्चरर अपना डाटा व मोबाइल नम्बर स्वयं फीड करेंगे। जिसके बाद 6 जुलाई को निदेशालय की ओर सेतबादलों की सूची जारी होगी। आज होगी वैकेंसी ग्रीड व डाटा लॉक की कार्रवाईगवर्नमेंट डिग्री कालेजों में प्राचार्य व लेक्चरर के तबादलों की शुरु हुई प्रक्रिया के अन्तर्गत उच्च शिक्षा निदेशालय ने डिग्री कालेजों में खाली पदों से संबंधित डाटा एनआइसी की ओर से बनाए गए साफ्टवेयर में फीड कर दिया है। प्राचार्य व लेक्चरर को तबादलों के लिए अपना डिटेल वेबसाइट hiedup.upsdc.gov.in पर अपलोड करना होगा। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ। अमित भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को वैकेंसी ग्रीड व डाटा लाक करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्राचार्य व लेक्चरर अपने पसंदीदा जिले या कालेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। सहायक निदेशक डॉ। बीएल शर्मा से 8299795178, डॉ। अवनीश कुमार गौतम से 9125992701 व डॉ। विनय कुमार से 9838795007 आवेदन करने वाले प्राचार्य व लेक्चरर संपर्क कर सकते है। साथ ही आवेदन करने वाले लोग अपनी शिकायत व समस्या ई-मेल आइडी : gdcdata2019@gmail.com पर भी भेज सकते है।