मदर्स डे पर ऑनलाइन सेलिब्रेशन
- स्कूलों में मदर्स के साथ सेलिब्रेशन का बच्चों ने अपलोड किया पिक्चर
- कार्ड बनाने समेत कई दूसरी प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजनप्रयागराज- मां शब्द अपने आप में पूर्ण है। किसी के जीवन में मां का महत्व किसी भगवान से कम नहीं है। मां की ममता का कोई मोल नहीं है। मदर्स डे के मौके पर इसी भावना के साथ लोगों ने अपनी मां के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया। इस दौरान लोगों ने फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर भी मां के प्रति अपने प्रेम का इजहार करते हुए फोटोज शेयर की। वहीं मदर्स डे के मौके पर सिटी के विभिन्न स्कूलों की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। महíष पतंजलि विद्या मंदिर की ओर से बच्चों को मदर्स डे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करने का टास्क दिया गया। बच्चों ने भी अपनी मां के साथ केक काटते हुए फोटो व वीडियो शेयर किए।
एमवीएम में बच्चों ने ऑनलाइन किया सेलिब्रेटमहíष विद्या मंदिर नैनी में मदर्स डे ऑन लाइन मनाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल पूजा चंदोला के निर्देशन में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर, आकर्षक चित्र, आडियो व वीडियो क्लिप स्कूल के ग्रुप में भेजे। जिसमें उन्होने अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया। वहीं वीडियो के माध्यम से बच्चों ने मां की ममता पर विशेष रूप से कहा कि हमारी माताएं बहुत काम करती हैं और हमारी खुशी के लिए बहुत मेहनत करती हैं। लॉक डाउन के इस स्पेशल मातृ दिवस को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल की प्रिसिंपल ने अपना वीडियो संदेश भी सभी बच्चों को भेजा। जिसमें उन्होंने बताया कि
मां बच्चों के लिए प्रेरणादायक, पथ प्रदर्शक और शक्ति के रूप में हैं। जो अपने बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने में और किसी भी समस्या से उभरने में मदद देती है।