आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टे का चस्का
प्रयागराज (ब्यूरो)। आईपीएल के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए सट्टेबाज कमाई का जरिया बना लिए हैं। शहर में ऐसे लोगों की संख्या एक दो नहीं दर्जनों में हैं जो बुकी का काम कर रहे हैं। इनके जरिए फंटरों को एकत्रित करके उनके जरिए आईपीएल पर सट्टा खेलाया जा रहा है। पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो फंटर एक-एक गेंद और विकेट ही नहीं विकेट गिरने पर कौन प्लेयर मैदान में आएगा इस पर भी दांव लगा रहे हैं। लोगों के घरों को बर्बाद करने वाला यह गेम सिटी से लेकर गांव तक फलफूल रहा है। बात शहर की करें तो धूमनगंज एरिया में प्रीतमनगर नीवां चौकी से चंद कदम दूर बड़े पैमाने पर यह सट्टा हो रहा है। लूकरगंज चौफटका ओवर ब्रिज के नीचे भी यह गेम बेरोकटोक चल रहा है। शहर कोतवाली एरिया के डाबर वाली गली में और करेली क्षेत्र के करेलाबाद भी आईपीएल सट्टा चल रहा है। यह ऐसे स्थान बताए जा रहे जहां फंटरों की भीड़ लगी रहती है। यहां बुकी के जरिए खुलेआम दांव लगवाने का काम किया जा रहा है। दारागंज और कीडगंज एरिया भी इस गेम से अछूता नहीं है। परेड ग्राउंड में बैक कर बुकी इस सट्टे का संचालन कर रहे हैं। झूंसी में थाने से थोड़ी दूर एक नामी मार्केट के पास गली में भी यह सट्टा चल रहा है। फाफामऊ पानी टंकी के पास भी यह सट्टा बेरोकटोक शबाब पर है। पुलिस है कि इस तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रही।
ऐसे चलाया जा रहा ऑनलाइन सट्टासट्टा लगाने के लिए फंटर और बुकी दोनों कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं। जानकार बताते हैं कोड वर्ड हर रोज बुकी द्वारा खोले जाते हैं।
फंटर हर रोज इसी कोड का इस्तेमाल करके आईपीएल सट्टे पर दांव लगा रहे हैं। कहते हैं कि बुकी आईपीएल सट्टा ऑनलाइन चलाने वालों के अपना खाता खोलवा रखे हैं।
खाता खुलने के बाद बुकी उस साइट को ओपन करते हैं। बुकी के पास साइट खुलते ही उसमें सट्टे से जुड़ी सारी चीजें स्क्रीन पर आ जाती हैं।
फंटरों द्वारा मैच पर जिस भी गेंट या विकेट अथवा खिलाड़ी पर पैसा लगाया जाता है फंटर साइट पर उसकी इंट्री मार देता है।
हारने या जीतने की खबर बुकी द्वारा ही सट्टेबाज को बताया जाता है। बुकी एक साइट खुद की बनाकर फंटरों को दे रखे हैं।
इस साइट पर बुकी फंटरों के पास अपने द्वारा खुलवाई गई साइट की डिटेल से अपडेट करते रहते हैं।
इस तरह के जितने भी सट्टे चल रहे हैं उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। सभी सर्किल के सीओ व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में आईपीएल सट्टा चलाने व खेलने वालों पर कार्रवाई करें।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज