चैत्र नवरात्र एवं नव सम्वतसर के प्रथम दिन बुधवार को झूंसी के देवनगर स्थित 1008 योगिराज रमेश जी महाराज के संयोजकत्व में उनके आश्रम श्री पीठम् में नव निर्मित यज्ञशाला में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मानवता के कल्याण एवं बंधुत्व की भावना जागृति हेतु प्रथम आहुति डालकर यज्ञ का शुभारम्भ किया.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए प्रो। रामगोपाल ने कहा कि सत्य की जीत एवं आपसी सद्भाव के लिए पवित्र विचार से सत्कर्म करते रहना चाहिए,यज्ञ भी उसी का अंग है।

निजी स्वार्थों की डालें आहुति
उन्होंने यह भी कहा कि आज लोंगो को जिस तरह से भ्रमित और डराया जा रहा है यह स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र के लिए घातक है। जिस तरह यज्ञ कुंड में मनुष्य अपने कल्याण के लिए समिधा की आहुति डालता है उसी तरह सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने निजी स्वार्थो की आहुति देना चाहिए। इसलिए कि स्वाहा का अर्थ होता है 'स्वÓ माने अपना और 'आहाÓ माने अहंकार। इससे पहले बमरौली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सपा नेता नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपने नेता का सपाइयों ने स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में दान बहादुर मधुर, हिमांशु कुमार सिंह, आरएन यादव, सचिन श्रीवास्तव, कुलदीप यादव आदि रहे। शुरुआत योगिराज एवं उनके शिष्यों के मन्त्रोच्चारण से हुई। यज्ञ में आहुति डालने वालों में प्रमुख रूप से निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह, एमएलसी डॉ मान सिंह यादव, पूर्व एमएलसी बासुदेव यादव, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश यादव, कमल सिंह यादव, कृष्णमूर्ति यादव, हिमांशु सिंह, गणेश यादव, संजीव यादव, मुकेश यादव, सचिन श्रीवास्तव, कौशल तिवारी, प्रेम लाल यादव, राम आसरे यादव, दूधनाथ पटेल, नाटे चौधरी, कमला यादव, शेखर यादव आदि रहे।

Posted By: Inextlive