घूरपुर पुलिस बेरिकेडिंग लगाकर कर रही थी जांच

बदमाशों को रुकने का किया इशारा तो बाइक सवारों ने झोंक दिया फायर

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक के पैर में लगी गोली, दो अन्य भागने में हुए सफल

PRAYAGRAJ: गौहनिया ओवर ब्रिज के पास मंगलवार रात घूरपुर पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बेरिकेडिंग पर गश्त कर रही पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया। यह देख बेरिकेडिंग तोड़ते हुए बदमाश भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से वह गिर पड़ा। पकड़े जाने के बाद उसने अपना नाम सोनू डांडी बताया। उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। घायल शातिर को पुलिस ने हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इसके बाद उसके साथियों की तलाश में जुट गई।

हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

गोली लगने के बाद पकड़ा गया बदमाश सोनू डांडी नैनी के भण्डरा निवासी मो। नईम डांडी का बेटा बताया गया। पुलिस के मुताबिक इसके पास से एक तमंचा बरामद किया गया है। इसके खिलाफ घूरपुर में पुलिस टीम पर फायरिंग करने व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। एसपी यमुनापार ने कहा कि घूरपुर इंस्पेक्टर टीम के साथ ओवर ब्रिज के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक बाइक से तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। साथ रहे जवान ने उन्हें रुकने का इशारा किए। पुलिस के इशारे को देखते ही बाइक चला रहा शख्स स्पीड बढ़ा कर भागने लगा। संदिग्ध देख पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, इस दौरान तीनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दिए। यह देख जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। पुलिस की गोली सोनू डांडी के पैर में लगी तो वह गिर पड़ा। दो अन्य साथी बाइक साहित भागने में सफल रहे। घायल होकर सोनू के गिरते ही पुलिस टीम उसे दबोच ली। तलाशी में उसके पास से तमंचा मिला। तीनों शातिर किस्म के बदमाश हैं। पिछले वर्ष गौहनिया पेट्रोल पम्प सहित अन्य स्थानों पर लूट में तीनों शामिल थे।

मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश में पुलिस की टीम काम कर रही है। तीनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं।

सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive