लक्षणों के मिलने पर अधिक से अधिक लोगों से जांच कराने की अपीलप्रयागराज- कोरोना केसेज के आने का क्रम जारी है. शुक्रवार को पुन: एक पाजिटिव सामने आया. उसे आइसोलेशन मे भेजकर कांटेक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि बाहर से आने वाले केसेज पर विशेष नजर रखी जा रही है. उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तलाश कर जांच की जानी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इसी के साथ शहर में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जबकि दिनभर में 3285 लोगों की कोरोना जांच की गई है। फिलहाल एक भी कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती नही है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉ.एके तिवारी ने बतायाकि संपर्क में आने वालों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। उन्होंने कोरोना के बढ़ते केस के चलते लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। बच्चों को लगा टीकाशुक्रवार को कुल 4931 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना टीके की पहली और दूसरी डोज लगाई गई है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि इस समय हमारा फोकस बच्चों के टीकाकरण पर है। अधिक से अधिक बच्चों को पहली और दूसरी डोज लगाई जानी है। इसके साथ ही बड़ों को भी डोज लगाई जा रही है।

Posted By: Inextlive