धीमी है बच्चों 12 से 14 साल के टीकाकरण अभियान की रफ्तार जिले में 16 मार्च से चलाए जा रहे 12 से 14 साल के टीकाकरण अभियान की रफ्तार काफी धीमी चल रही है. गुरुवार तक महज 2542 बच्चों को टीके की पहली डोज दी गई थी. जो कि पूरे लक्ष्य का महज एक फीसदी है. बता दें कि जिले में कुल 2.52 लाख बच्चों को कोरोना टीके कार्बी वैक्स की दोनों डोज दी जानी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक होली का त्योहार पड़ जाने और केंद्रों के बंद होने से बच्चों को टीका नही लग पाया है। वर्तमान में जिले में कुल 30 केंद्र बनाए गए हैं जहां 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। दूसरी डोज 28 दिन केअंतराल में दी जानी है। माना जा रहा है कि त्योहार बीतने के बाद यह अभियान अपनी रफ्तार पकड़ लेगा। कोरोना टीकाकरण प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि 15 से 18 साल के टीकाकरण अभियान में पहली डोज का लक्ष्य 94 फीसदी से अधिक प्राप्त कर लिया गया है। जबकि दूसरी डोज का लक्ष्य 39 फीसदी हो गया है। इसी तरह बच्चों का टीकाकरण भी अपनी रफ्तार पकड़ लेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने की वजह से भी अभियान सुस्त चल रहा है।

Posted By: Inextlive