- 1 जुलाई से 8 जुलाई तक अभ्यर्थियों को मिलेगा ऑनलाइन आवेदन का एक और मौका

- पहले आवेदन में त्रुटि करने वाले भी ठीक कर सकेंगे गलतियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए अगर आवेदन करने से चूक गए हैं। तो उच्चतर शिक्षा आयोग ऐसे प्रतियोगियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए फिर से मौका दे रहा है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती में आवेदन का एक और मौका दिया है। अभ्यर्थी 1 से 8 जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में फाइनल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी इजाफा होगा। साथ ही पूर्व में आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की है। वह भी अपनी त्रुटि सुधार सकेंगे। इसके लिए भी आयोग ने मौका दिया है।

दोबारा देनी होगी फीस

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से त्रुटि सुधार का मौका भले ही दिया गया है। लेकिन इसके लिए उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क जमा करना होगा। पहले जमा किया गया आवेदन शुल्क इसमें मान्य नहीं होगा। आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत 49 विषयों में 2003 पदों के लिए भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। इसके लिए ऑन लाइन आवेदन की समय सीमा 27 मार्च थी। बाद में बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दिया गया था। उस समय तक कुल 1 लाख 13 हजार के करीब आवेदन हुए थे। जिसमें से करीब 2500 आवेदनों में गड़बड़ी थी। ऐसे में आयोग ने आवेदन करने से वंचित प्रतियोगियों को आवेदन का फिर से मौका दिया है। साथ ही आवेदन के दौरान रजिस्ट्रेशन की गलत आईडी, विषय, नाम, पता व वर्ग भरने में गलती करने वाले अभ्यर्थियों को उसमें सुधार का मौका दिया है।

इन डेट को रखें याद

-1 से 7 जुलाई तक करा सकेंगे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

- 1 से 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की जमा हो सकेंगी फीस

-1 से 8 जुलाई तक पूर्व के आवेदन में त्रुटि सुधार का रहेगा मौका

-8 जुलाई तक आवेदन का फाइनल करना होगा सबमिट

- प्रतियोगियों की सहूलियत को देखते हुए आयोग की ओर से फिर से आवेदन व त्रुटि सुधार का मौका दिया गया है। इसके बाद किसी भी प्रकार का मौका नहीं दिया जाएगा।

डॉ। वंदना त्रिपाठी

सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग

Posted By: Inextlive