- दिनदहाड़े टप्पेबाजी की घटना की जांच करने पहुंचे सीओ, एसओजी टीम की टीम

खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा कोई संदिग्ध

PRAYAGRAJ: मिर्जापुर के जिगना नौरइया बाजार से आये एक व्यापारी से मुटठीगंज चौराहे के पास एक लाख रुपये की टप्पेबाजी हो गयी। दिनदहाड़े टप्पेबाजी की सूचना मिलते ही सीओ सहित मुटठीगंज थाने की पुलिस एवं एसओजी सिटी टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो व्यापारी के पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई नहीं दिया। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिस जगह व्यापारी टप्पेबाजी होने की बात कह रहा है। उसके सामने लगे सीसीटीवी खंगाला गया तो वहां से व्यापारी जाते हुये दिख रहा है लेकिन उसके पास और कोई दूसरा व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। जांच की जा रही है।

जेब से लेकर झोले में रखने की कही बात

मिर्जापुर के जिगना नौरइया बाजार निवासी संजय कुमार श्रीवास्तव की जिगना बाजार में किराने की दुकान है। उसने पुलिस को बताया कि वह बस से मुटठीगंज स्थित बाजार में सामान लेने के लिये आया था। आलोपीबाग के पास बस में उतरकर ई-रिक्शा से मुटठीगंज एरिया में उतरा। तभी पैदल जाते समय मुटठीगंज चौराहे से कुछ दूरी पर पहुंचा तो दो व्यक्ति आये और अपने को पुलिस बताते हुये स्मैक रखने की बात कही। टप्पेबाजों ने कहा कि जो रुपये जेब में रखे हो झोले में रख लो। व्यापारी जेब से एक लाख रुपये निकालकर बेग में रख लिया। वह दुकान पहुंचा तो देखा उसके बेग से एक लाख रुपये गायब थे.पीडि़त ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

टप्पेबाजी की सूचना मिलते ही मुटठीगंज पुलिस, सीओ समेत सिटी एसओजी प्रभारी शैलेश सिंह टीम के साथ पहुंच गए। दो घंटे तक घटना के आसपास व दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। लेकिन पीडि़त व्यापारी का आना-जाना दिखाई पड़ा। लेकिन कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस को शक हो रहा है कि पीडि़त को घटना स्थल सही से याद नहीं है। पूछताछ में पीडि़त व्यापारी ने बताया कि पेंट की अंदर चोर जेब में दो हिस्सों में पचास-पचास हजार रुपये रखा था।

टप्पेबाजी की सूचना मिली थी। जिस जगह टप्पेबाजी की बात व्यापारी बता रहा है वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। वहां कोई दूसरा व्यक्ति नहीं दिख रहा है। तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। व्यापारी ने बताया कि वह अपने भाई से एक लाख रुपये लेकर आया था। उसके भाई से बात की गयी तो भाई ने रुपये देने की बात को इंकार कर दिया। जांच की जा रही है।

शैलेश सिंह, सिटी एसओजी प्रभारी

Posted By: Inextlive