तेज रफ्तार अप्पे रविवार शाम एक खड़े ट्रक से भिड़ गया. इससे अप्पे में सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए. चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। दर्दनाक हादसा घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज बाजार के पास हाईवे पर हुआ। बताया जाता है कि जसरा बाजार से चालक अप्पे में सवारी बैठाकर प्रयागराज शहर की ओर जा रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे वह इरादतगंज बाजार के पास पहुंचा तभी हाईवे पर एक किनारे खड़े से भिड़ गया। जोरदार टक्कर के चलते अप्पे क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह अप्पे से लोगों को बाहर निकलवाया और फिर अस्पताल भिजवाया। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे में अंशिका पांडे (24) पुत्री राजेश पांड़ेय, उसका भाई अंशु पांडे (17) निवासी बशहरा़ शौर्य त्रिपाठी (25) निवासी इचौरा थाना लालापुर उसका भाई दिव्यांशु त्रिपाठी (14) जख्मी हो गए। अप्पे ड्राइवर रवि पुत्र रामकरण निवासी चितौरी का हाथ टूट गया। अनीता (26) पत्नी सूरज भारती निवासी बांकीपुऱ लालापुर उसका 10 के बेटे रौनक को सिर में हल्की चोट आई। इसके अलावा शकुंतला केशरवानी (67) पत्नी मोती लाल निवासी सतीचौरा मालवीय नगर और उनका बेटा राजू केसरवानी (28) को सिर में गंभीर चोट आई। शकुंतला केसरवानी जसरा बाजार में राजेश केसरवानी से ब्याही बेटी सुषमा के यहां अपने पुत्र राजू के साथ मिलने आई थी। कुलदीप कुमार के पास से मिले एटीएम कार्ड से उनका नाम पता चला जबकि और कोई जानकारी उनके बारे में नहीं मिल सकी। पुलिस का यह भी कहना है कि रवि, शौर्य व राजू केसरवानी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Posted By: Inextlive